विनेश को अभी और करना पड़ेगा इंतजार, कोर्ट ने 13 अगस्त तक सुरक्षित रखा फैसला

पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग में 100 ग्राम ज्यादा वजन होने से अयोग्य घोषित हुई विनेश पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट में विनेश ने अपील दायर कर मांग की है कि उनको सिल्वर मेडल दिया जाए. विनेश के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद इस भार वर्ग में किसी को सिल्वर मेडल नहीं दिया गया है. इस पर कोर्ट का 13 अगस्त को फैसला आएगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग खेल में विनेश फोगोट पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. विनेश का वजन तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया. अयोग्य घोषित होने के बाद, CAS मीडिया के मुताबिक, विनेश फोगाट 7 अगस्त को CAS एड हॉक डिवीजन में अपील दायर की थीं. विनेश ने इस फैसले को रद्द करके फाइनल में खेलने के लिए योग्य घोषित किया जाए. 

खेल पंचाट न्यायालय में पहलवान विनेश फोगट की पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्यता के खिलाफ याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है. न्यायालय को शनिवार को शाम 6 बजे पेरिस समय (यानी भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे) मामले में अंतिम फैसला सुनाना था लेकिन आज अपना फैसला टाल दिया है. अब 13 अगस्त को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.

हक में फैसले की उम्मीद

कोर्ट में विनेश का पक्ष सीनियर वकील हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने रखा है. मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है. इस पर फैसला 13 को आना है. मीडिया से बातचीत में सिंघानिया ने कहा कि हमारा प्रयास विनेश के प्रदर्शन से बहुत कम है. उन्होंने लीगल रणनीति पर कुछ भी खुलासा करने से इनकार दिया. लेकिन पूरी उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा. 

बता दें कि, विनेश फोगाट 6 अगस्त को लगातार 3 मुकाबले खेलीं और जातीं. 7 अगस्त को फाइनल से पहले तय नियमों के अनुसार फिर से वजन किया गया. वजन में तय सीमा से अधिक वजन होने पर उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश की जगह सेमीफाइनल में उनसे से हारने वाली पहलवान स्नेलिस गुजमान को फाइनल में खेलने को मौका दिया गया. विनेश ने इसी फैसले को चुनौती और सिल्वर मेडल की मांग की है. 

विनेश कब लौटेंगी भारत 

पेरिस ओलंपिक का आज 11 अगस्त को अंतिम दिन है. 26 जुलाई को शुरू हुए इस ओलंपिक खेल में भारत में अब तक कुल 6 पदक जीते है जिसमें 5 कांस्य और 1 सिल्वर है. भारत ने इस ओलंपिक में एक भी गोल्ड अपने नाम नहीं किया है. आज खेल खत्म होने के बाद भारतीय दल स्वदेश लौटेंगे. कोर्ट का फैसला 13 अगस्त को आना है. ऐसे में विनेश का भारतीय दल के साथ आना मुमकिन है. 

Tags :

    Subscribe to Our YouTube Channel!

    Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!