‘सबसे आसान फॉर्मेट’ विवाद पर हरभजन का पलटवार, विराट को किया डिफेंड

वनडे क्रिकेट को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर की टिप्पणी ने क्रिकेट जगत में नई बहस छेड़ दी है.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: वनडे क्रिकेट को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर की टिप्पणी ने क्रिकेट जगत में नई बहस छेड़ दी है. मांजरेकर ने विराट कोहली के वनडे खेलने के फैसले को सबसे आसान फॉर्मेट से जोड़ने पर अब अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कड़ा जवाब दिया है. हरभजन ने साफ शब्दों में कहा कि क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में रन बनाना आसान नहीं होता. 

हाल ही में संजय मांजरेकर ने अपने सोशल मीडिया वीडियो में कहा था कि अगर विराट कोहली सभी फॉर्मेट से संन्यास लेते तो बात समझ में आती, लेकिन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट छोड़कर वनडे खेलना उन्हें निराश करता है.

मांजरेकर की टिप्पणी से उठा विवाद

मांजरेकर के मुताबिक, टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के लिए वनडे क्रिकेट सबसे आसान फॉर्मेट है, जबकि टेस्ट क्रिकेट असली परीक्षा लेता है और टी20 की अपनी अलग चुनौतियां हैं. इस बयान को कई फैंस और पूर्व खिलाड़ियों ने विराट की उपलब्धियों को कम आंकने वाला माना, जिसके बाद यह मुद्दा चर्चा में आ गया.

हरभजन सिंह का जवाब

हरभजन सिंह ने मांजरेकर की सोच से असहमति जताते हुए विराट कोहली का खुलकर बचाव किया। उन्होंने कहा, “अगर किसी भी फॉर्मेट में रन बनाना इतना आसान होता, तो हर कोई ऐसा कर लेता. लोग जो खेल रहे हैं, उसका आनंद लेना चाहिए. मैच जीतना, रन बनाना और विकेट लेना बस यही मायने रखता है.”

हरभजन ने यह भी कहा कि यह मायने नहीं रखता कि कोई खिलाड़ी किस फॉर्मेट में खेल रहा है. विराट कोहली चाहे एक फॉर्मेट खेलें या तीनों, उन्होंने भारत के लिए हमेशा मैच विनर की भूमिका निभाई है.

वनडे की वापसी

टेस्ट और टी20 से दूरी बनाने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का पूरा फोकस अब वनडे क्रिकेट पर है. यही वजह है कि 50 ओवर का फॉर्मेट एक बार फिर दर्शकों को आकर्षित करने लगा है. दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी से स्टेडियम में भीड़ बढ़ी है और टीवी रेटिंग्स में भी सुधार देखा जा रहा है. हरभजन का मानना है कि कोहली जैसे खिलाड़ी अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है.

वनडे रैंकिंग में फिर नंबर वन

विराट कोहली फिलहाल वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं और करीब पांच साल बाद ICC वनडे रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं. इस पर हरभजन ने कहा कि अगर विराट आज भी टेस्ट क्रिकेट खेलते, तो वह टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी होते.

Tags :