IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर जल संकट के बीच शुभमन गिल ने की खास तैयारी, साथ लाए 3 लाख का वाटर प्यूरीफायर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला इंदौर में खेला जाना है. लेकिन मैच से पहले ऐसा कहा जा रहा है कि कप्तान शुभमन गिल इंदौर में अपने साथ करीब तीन लाख रुपये वाटर प्यूरीफायर लेकर गए हैं. 

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: @mohitlaws

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला इंदौर में खेला जाना है. सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और यह मैच तय करेगा कि ट्रॉफी किसके साथ जाएगी. इसी बीच भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक खास खबर सामने आई है. ऐसा कहा जा रहा है कि कप्तान इंदौर में अपने साथ करीब तीन लाख रुपये वाटर प्यूरीफायर लेकर गए हैं. 

3 लाख के वाटर प्यूरीफायर के साथ इंदौर पहुंचे कप्तान

खबरों के अनुसार, कप्तान शुभमन गिल इंदौर में अपने साथ करीब 3 लाख रुपये की कीमत का पानी साफ करने वाला उपकरण लेकर गए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने यह सिस्टम अपने होटल के कमरे में लगवाया है, ताकि पीने के पानी को लेकर कोई खतरा न रहे. गिल अपनी सेहत को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते, इसलिए उन्होंने खुद यह व्यवस्था की है.

आमतौर पर भारतीय टीम जहां भी जाती है, वहां अच्छे होटलों में ठहरती है और खिलाड़ियों को बोतलबंद पानी मिलता है. लेकिन इंदौर में चल रहे हालात को देखते हुए गिल ने अतिरिक्त सावधानी बरती है.

इंदौर में जारी जल संकट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर में दिसंबर 2025 के अंत और जनवरी 2026 की शुरुआत में पानी से जुड़ा एक बड़ा संकट सामने आया था, जिस कारण कई लोगो की मौत तक हो गई थी. दरअसल भागीरथपुरा इलाके में सीवेज का गंदा पानी पीने के पानी में मिल गया था. इससे बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए.

स्थानीय लोगों ने पहले ही पानी में बदबू और रंग बदलने की शिकायत की थी. इसके बाद उल्टी, दस्त और तेज कमजोरी के मामले तेजी से बढ़े. अस्पतालों में मरीजों की संख्या अचानक बहुत बढ़ गई. इस जल संकट में अब तक 23 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 1,400 से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए. सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

इंदौर में खेला जाएगा सीरीज का निर्णायक मुकाबला 

आज यानी की 18 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा.  जहां सीरीज का पहला मुकाबला भारत के पक्ष में रहा वहीं दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने बाजी मारी थी. अब दोनो टीमें एक-एक जीत के साथ सीरीज में बराबरी पर हैं. इस कारण यह मैच बेहद खास है, क्योंकि जो भी इस मैच में बाजी मारेगी सीरीज उसी के नाम होगी. बता दें इसके बाद दोनो टीमों को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. 

Tags :