IND vs NZ 3rd ODI: क्रिकेट प्रशंसको के लिए ये रविवार काफी अहम होने वाला है, क्योंकि आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है. दोनो टीमों ने इस खिताबी मुकाबले के लिए अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है.
बता दें भारत और न्यूजीलैंड एक-एक जीत के साथ सीरीज में बराबरी पर हैं. अब देखना अहम होगा कि कौन सी टीम इंदौर में होने वाले इस मैच में बाजी मारकर सीरीज को अपने नाम करने में सफल होती है. तो आइए जानते हैं इस मैच के लिए कैसी होगी इंदौर की पिच और मौसम.
भारत बनाम न्यूजीलैंड का आखिरी मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है. अगर होल्कर स्टेडियम के पिच की बात की जाए तो यहां की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों की मददगार होती है यानी की यहां पर फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. यहां की पिच फ्लैट है जिस कारण यहां पर बल्ले और गेंद का संपर्क काफी अच्छे से होता है. इसके साथ यहां पर ड्यू का फैक्टर भी काफी अहम होने वाला है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे बल्लेबाजों के लिए गेम और आसान होता जाएगा.
रविवार को इंदौर के मौसम की बात करें तो आज मौसम साफ रहेगा. आज न तो बारिश की संभावना है और न ही आसमान में बादल देखने को मिलेंगे. Accuweather के अनुसार, रविवार को इंदौर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27 और 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतिश कुरार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जायडन लेनोक्स, जैक फाउल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा
डेवोन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, जैक फाउल्क्स, निक केली, जोश क्लार्कसन, माइकल रे, काइल जैमिसन, मिचेल हे, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जायडन लेनोक्स