IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार, 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने पहले ही मेहमान टीम को चार विकेट से मात देकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में एक शून्य से बढ़त बना ली है.
भले ही भारतीय टीम ने पहला मैच जीत लिया हो लेकिन रोहित शर्मा के लिए सीरीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. पहले मैच में वह जल्द ही आउट हो गए थे लेकिन दूसरे मैच में रोहित शर्मा अपना अधूरा काम पूरा कर सकते हैं. रोहित के पास इस मैच दो बड़े व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका होगा.
भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 280 वनडे मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 272 पारियों में बल्लेबाजी की है. रोहित ने अपने एकदिवसीय करियर में 49 से ज्यादा की औसत से 11,542 रन बनाए हैं. अब अगर रोहित शर्मा दूसरे मैच में महज 38 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जैक कैलिस को पीछे छोड़ देंगे. वह जैक कैलिस को पीछे छोड़ते हुए सूची में आठवें पायदान पर पहुंच जाएंगे.
बता दें दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस ने 328 वनडे मैचों की 314 पारियों में 11,579 रन बनाए थे.
इस मुकाबले में रोहित शर्मा न केवल जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बल्कि वह राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ सकते हैं. अगर हिटमैन इस मैच में महज 50 या उससे ज्यादा रन बनाते हैं, तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर लेंगे. अब तक रोहित के नाम वनडे में 94 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर दर्ज है, जबकि राहुल द्रविड़ ने इस फॉर्मेट में 95 बार 50+ स्कोर बनाए हैं।
इस सूची में रोहित से आगे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग जैसे कई और धुरंधर शामिल हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में खामोश रहा था. वडोदरा में रोहित 29 गेंदों पर 26 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. हालांकि, टीम इंडिया ने यह मुकाबला चार विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त जरूर बना ली है.