नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी कि 11 जनवरी को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर यह पहला पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच होगा, जिससे यह मुकाबला खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए खास बन गया है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी, जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी माइकल ब्रेसवेल करेंगे.
भारतीय टीम की प्लेइंग-11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल माना जा रहा है. शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान पंत चोटिल हो गए थे. इससे पहले भी पंत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा तो थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं, केएल राहुल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से विकेटकीपर के तौर पर उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है.
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी इस मैच में बाहर बैठना लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि टीम के कप्तान शुभमन गिल की टीाम में वापसी हो चुकी है. शुभमन गिल की वापसी के बाद ओपनिंग स्लॉट भर चुके हैं. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश कुमार रेड्डी को भी फिलहाल इंतजार करना पड़ सकता है.
अगर भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है. सलामी जोड़ी के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए उतरेंगे. वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. इसके बाद चोट से उबर चुके श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर खेलेंगे. मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल नंबर पांच पर कमान संभालेंगे. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर गेंद और बल्ले दोनों से टीम का सहयोग करेंगे.
गेंदबाजी की बात करें तो टीम में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को शामिल नहीं किया गया है. दोनो सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया या है. इनकी गैरमौजूदगी में तेज आक्रमण की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा संभाल सकते हैं. वहीं कुलदीप यादव टीम के एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर होंगे.
न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में उतर रही है. टीम में डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल और हेनरी निकोल्स जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं. हालांकि केन विलियमसन, मैट हेनरी और मिचेल सेंटनर जैसे सीनियर खिलाड़ी इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, जिसकी कमी कीवी टीम को खल सकती है.
इसके बावजूद न्यूजीलैंड के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है और टीम बेहतर संयोजन के साथ मैदान में उतरना चाहेगी.
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), निक केली, विल यंग, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फाउलकेस, काइल जेमिसन, माइकल राई, आदित्य अशोक.