Ludhiana News: पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बीते दिन मानसा की रहने वाली तीरंदाज परनीत कौर को विश्व चैंपियन बनने पर शुभकामनाएं दी है. बर्लिन में आयोजित विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय महिला ने बाजी मारी है. महिला ने मैक्सिको को 235-229 से पीछे कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. स्वर्ण पदक विजेता की लिस्ट में मानसा की रहने वाली परनीत कौर का भी नाम शामिल है.
वहीं पंजाब के खेल मंत्री ने पूरी टीम को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि लड़कियों ने तीरंदाजी खेल में देश का नाम रोशन किया है. मीत हेयर कहते हैं कि पंजाब के मानसा की रहने वाली परनीत कौर का इस टीम में अहम योगदान रहा है. जिसके लिए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी बधाई.
तीरंदाजी का मतलब एक ऐसा खेल जिसमें सब्र और एकाग्रता का खास ध्यान रखा जाता है. विश्व तीरंदाजी महासंघ (डब्ल्यूए जिसे पहले फ्रेंच फेडरेशन इंटरनेशनेल डी तिर ए एल’आर्क से एफआईटीए के नाम से भी जाना जाता था ) तीरंदाजी के खेल का शासी निकाय है . यह लॉज़ेन , स्विट्जरलैंड में स्थित है . यह 156 राष्ट्रीय महासंघों और अन्य तीरंदाजी संघों से बना है. वहीं इसे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा मान्यता प्राप्त है.