विराट कोहली फिर बने वनडे के किंग, 11वीं बार बने ICC ODI नंबर वन बल्लेबाज, रोहित शर्मा को झटका

विराट कोहली एक बार फिर से आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अपने करियर में एक बार फिर से शीर्ष स्थान हांसिल कर लिया है. यह उनके करियर का 11वां मौका है, जब उन्होंने वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: मौजूदा समय में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. सीरीज के पहले मैच में चेजमास्टर विराट कोहली ने कीवी गेंदबाजों के खिलाफ अपना आक्रामक रूख दिखाते हुए  93 रनों का पारी खेली थी. अपने उसी प्रदर्शन के आधार पर अब कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अपने करियर में एक बार फिर से शीर्ष स्थान हांसिल कर लिया है. यह उनके करियर का 11वां मौका है, जब उन्होंने वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

कोहली के फॉर्म को लेकर उठ रहे थे सवाल

कुछ समय पहले तक रनमशीन विराट कोहली के फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे थे. यहां तक कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है. लेकिन 37 वर्षीय कोहली ने अपने बल्ले से सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था. उन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार पांच पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसका सीधा फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी ने दिलाया नंबर वन ताज

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में चेजमास्टर ने शानदार 93 रन की पारी खेली. इसी प्रदर्शन के दम पर वह दूसरे स्थान से सीधे पहले नंबर पर पहुंच गए. इस फॉर्म के साथ कोहली ने यह भी साफ कर दिया है कि वह अभी वनडे क्रिकेट में पूरी तरह फिट और प्रभावी हैं. उनके इस प्रदर्शन ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए उनकी दावेदारी को भी मजबूत कर दिया है.

रोहित शर्मा खिसके तीसरे स्थान पर

वहीं भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस रैंकिंग में एक स्थान नीचे खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में वह सिर्फ 26 रन ही बनाकर आउट हो गए थे. 

इस बीच न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डैरिल मिशेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया. मिशेल ने उस मैच में 84 रन बनाए, हालांकि उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी थी. 

टॉप-10 वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग

आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजों की सूची में टॉप 10 में भारत के चार खिलाड़ी विराजमान हैं, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर शामिल हैं. 

विराट कोहली – 785

डैरिल मिशेल – 784

रोहित शर्मा – 775

इब्राहिम जादरान – 764

शुभमन गिल – 725

बाबर आज़म – 722

हैरी टेक्टर – 708

शाई होप – 701

चरित असलंका – 690

श्रेयस अय्यर – 682

Tags :