Anil Kumble On Yashasvi Jaiswal: भारत और इंगलैंड के बीच 5 टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस दौरान इस मैच में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने शानदार शतक लगाया. और 133 गेंदों पर 104 रन बनाकर रिटायर हर्ट( चोटिल) हो गए. उन्होंने अपने पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि रिटायर हर्ट होने के बाद यशस्वी जयसवाल दोबारा बल्लेबाजी करेंगे की नहीं. इस सवाल का जवाब देते हुए इंडियन टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले ने जवाब दिया है.
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले और इंग्लैंड के क्रिकेटर निक नाइट का मानना है कि तीसरे दिन रिटायर हर्ट होने के बाद यशस्वी जयसवाल दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे. कुंबले ने कहा कि पहली बार फिजियो आए, जिसके बाद वह बल्लेबाजी करने लगे, लेकिन इसके बाद वह बल्लेबाजी को जारी नहीं रख सके. लिहाजा, मुझे लगता नहीं कि यशस्वी जयसवाल दोबारा बल्लेबाजी करने आएंगे.
Yashasvi Jaiswal retired hurt....!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 17, 2024
What a knock - 104* runs from just 133 balls, dominated England bowling and given a great opportunity to the side to take 2-1 lead in the series. 👏 pic.twitter.com/CzDUlgjysz
अनिल कुंबले ने आगे कहा कि आप नहीं चाहेंगे आपके कारण से आपका साथी खिलाड़ी आउट हो जाएं. इस तरह की साझेदारियों में ऐसी चीजें होती है. उन्होंने कहा कि यशस्वी जयसवाल के साथ दूसरे छोड़ पर शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे. अगर आप सिंगल नहीं दौड़ पा रहे हैं या फिर स्ट्राइक बदलने में कड़ी मशक्कत कर रहे हैं तो फिर साथी खिलाड़ी दबाव बढ़ जाता है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि अब यशस्वी जयसवाल दोबारा बैटिंग करने आएंगे. साथ ही भारतीय टीम मैनेजमेंट भी नहीं चाहेगी कि वह दोबारा बल्लेबाजी करने उतरे.