बेखयाली गानो पर विवाद गहराया, सचेत परंपरा ने अमाल मलिक पर लगाए झूठे दावे करने के आरोप

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में दोनों ने बताया कि अमाल मलिक लगातार दावा कर रहे हैं कि “बेखयाली” उनके पुराने गाने से मिलता जुलता है. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि यह वीडियो 10 सेकंड में भी सबकुछ साफ कर सकता था, लेकिन कुछ लोगों को एक्सपोज़ करना ज़रूरी था.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@AmaalMallik)

संदीप रेड्डी वांगा की सुपरहिट फिल्म “कबीर सिंह” का लोकप्रिय गाना “बेखयाली” एक बार फिर सुर्खियों में है. म्यूजिक कंपोज़र जोड़ी सचेतपरंपरा ने एक वीडियो जारी कर इस गाने के ओरिजिन पर अमाल मलिक द्वारा किए गए दावों को झूठा और बेबुनियाद बताया है. दोनों ने कहा कि अब वे अपनी मानसिक शांति के लिए सच्चाई सामने लाने पर मजबूर हुए.

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में दोनों ने बताया कि अमाल मलिक लगातार दावा कर रहे हैं कि “बेखयाली” उनके पुराने गाने से मिलता जुलता है. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि यह वीडियो 10 सेकंड में भी सबकुछ साफ कर सकता था, लेकिन कुछ लोगों को एक्सपोज़ करना ज़रूरी था. अमाल मलिक, आपको शर्म आनी चाहिए. वीडियो में दोनों ने साफ कहा कि “बेखयाली” उनकी अपनी कंपोज़िशन है, जिसे उन्होंने कबीर सिंह की पूरी टीम की मौजूदगी में बनाया था.

सचेत परंपरा ने दी सफाई

वीडियो में सचेत परंपरा ने बताया कि गाने की हर धुन, शब्द और अरेंजमेंट शाहिद कपूर और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के सामने तैयार किया गया था. उन्होंने कहा कि हर मेलोडी, हर नोट वहीं बना था. यह पूरी तरह हमारा ओरिजिनल काम है. सचेत परंपरा ने आरोप लगाया कि अमाल मलिक यह भी कह रहे हैं कि उन्हें किसी ने पुराना गाना भेजा होगा, जो आगे चलकर “बेखयाली” बन गया. उन्होंने कहा कि हम आउटसाइडर हैं. कोई हमें क्या फेवर करेगा? और हम तो पहले कभी TSeries से जुड़े ही नहीं थे, जबकि अमाल सालों से जुड़े हैं. दोनों ने कहा कि अगर चोरी की, तो रिलीज़ के बाद बधाई क्यों दी?

अमाल मलिक को माफी मांगने को कहा

दोनों ने वीडियो में अमाल मलिक के भेजे चैट मैसेज भी दिखाए और पूछा कि अगर वे इतना बड़ा आरोप लगा रहे हैं तो उन्होंने गाना रिलीज़ होने पर बधाई क्यों दी? उन्होंने कहा कि आपने खुद हमें कॉल किया, बधाई दी और कहा कि गाना शानदार है. परंपरा ने कहा कि अमाल इंडस्ट्री को दोष देते हैं, लेकिन सच यह है कि आउटसाइडर्स को भी काम मिलता है यदि वे अच्छा काम करें. उन्होंने कहा कि हम हर दिन मेहनत करते हैं. किसी को बदनाम करना, उसके काम को छोटा दिखाना सही नहीं.सचेत परंपरा ने कहा कि अमाल मलिक अपने दावे साबित करें, वरना सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर फैली बातें उनकी छवि को नुक़सान पहुंचा रही हैं.

Tags :