डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ कृति सेनन आएंगी नजर! 'आज की रात' गाने को रीक्रिएट करने की तैयारी?

‘डॉन’ फिल्म का गाना ‘आज की रात’ आज भी लोकप्रिय है. शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और ईशा कोप्पिकर ने इसमें शानदार परफॉर्मेंस दी थी. डॉन 3 में ऐसा ही एक जोशीला गाना होगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Don 3: फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ एक बार फिर चर्चा में है. रणवीर सिंह और कृति सनोन की जोड़ी इस एक्शन थ्रिलर में धमाल मचाने को तैयार है. फिल्म में ‘आज की रात’ जैसा गाना होगा. यह खबर फैंस को उत्साहित कर रही है.

शुरुआत में कियारा आडवाणी को ‘डॉन 3’ की मुख्य अभिनेत्री चुना गया था. उनकी प्रेग्नेंसी के कारण उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया. कृति सनोन ने उनकी जगह ली है. कृति की कास्टिंग की पुष्टि फरहान अख्तर की प्रोडक्शन हाउस ने की. 

‘आज की रात’ का नया अंदाज  

‘डॉन’ फिल्म का गाना ‘आज की रात’ आज भी लोकप्रिय है. शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और ईशा कोप्पिकर ने इसमें शानदार परफॉर्मेंस दी थी. डॉन 3 में ऐसा ही एक जोशीला गाना होगा. कृति सनोन और रणवीर सिंह इसमें नजर आएंगे, एक और अभिनेत्री की तलाश जारी है. यह गाना ग्लैमर और एनर्जी से भरपूर होगा. 6 जुलाई को रणवीर सिंह के 40वें जन्मदिन पर कृति ने इंस्टाग्राम पर एक खास संदेश लिखा. उन्होंने कहा कि जन्मदिन मुबारक रणवीर सिंह! आपकी ऊर्जा और प्रतिभा मुझे प्रेरित करती है. आखिरी लाइन में उन्होंने लिखा कि जल्द ही आपके साथ काम करने को उत्सुक हूं! यह संकेत था कि वे ‘डॉन 3’ में साथ काम करेंगे.

शूटिंग और रिलीज की योजना  

‘डॉन 3’ की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी. निर्माता दिसंबर 2026 में फिल्म रिलीज करने का लक्ष्य रखते हैं. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग यूरोप में होगी. फरहान अख्तर ने लोकेशन फाइनल कर ली हैं. क्रू की भर्ती भी शुरू हो गई है. रणवीर सिंह को ‘डॉन’ की भूमिका के लिए चुने जाने पर काफी आलोचना हुई. फैंस ने उनकी तुलना अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से की.

रणवीर इस किरदार के लिए मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहे हैं. वे इस रोल को नया रंग देना चाहते हैं. फरहान और रणवीर ने ट्रोलिंग के बाद चुप्पी साधी थी. अब वे पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. फिल्म में विलेन की कास्टिंग अभी पूरी नहीं हुई है. विक्रांत मैसी और विजय देवरकोंडा के नाम सामने आए, लेकिन उन्होंने स्क्रिप्ट की कमी के कारण मना कर दिया. निर्माता जल्द ही एक बड़े अभिनेता को फाइनल करेंगे.

Tags :