Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लगातार कॉल पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है. किसी अज्ञात नंबर से कॉल कर के उनसे 2 करोड़ रुपये की मांग की गई है. पैसे ना देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.
यह धमकी आज बुधवार को मिली है. जिसके बाद इस मामले की शिकायत मुंबई पुलिस में की गई. मुंबई के वर्ली जिले की पुलिस ने शिकायत दर्ज होते ही मामले की जांच शुरू कर दी. हालांकि मंगलवार को मुंबई पुलिस और नोएडा पुलिस ने मिलकर सलमान खान को धमकी देने वाले पिछले आरोपी गुरफान खान को गिरफ्तार किया था.
नोएडा क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पकड़ा
नोएडा क्राइम ब्रांच की मदद से पुलिस ने सलमान खान को धमकी देने वाले 20 वर्षीय आरोपी गुरफान खान को सेक्टर 39 से गिरफ्तार किया था. गुरफान ने सलमान खान के साथ-साथ बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी दी थी. जिसके बाद मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी. मंगलवार को पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद मुंबई पुलिस आरोपी को मुंबई ले जाने में जुटी है.
महाराष्ट्र सुरक्षा पर सवाल
मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ेएक डर का माहौल है. 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की उनके ऑफिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. जिसके बाद उन्हें सुरक्षा दी गई थी. हालांकि सुरक्षा के बीच सिद्दीकी मौत ने महाराष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया था. वहीं सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.