Tanya Mittal: बिग बॉस 19 की प्रतियोगी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. उनकी आलीशान जीवनशैली और बिग बॉस हाउस में वायरल हो रहे बयानों ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. लेकिन उनके पूर्व प्रेमी और कंटेंट क्रिएटर बलराज सिंह ने उन पर 'नकली' होने का आरोप लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है.
तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में कदम रखते ही अपनी शानदार जीवनशैली का दावा किया. उन्होंने कहा कि वह घरेलू काम नहीं करतीं और उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं. तान्या ने यह भी मांग की कि घर के अंदर और बाहर उन्हें 'बॉस' कहकर बुलाया जाए. उनके ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. लेकिन उनके इस रवैये ने कई लोगों को हैरान भी किया.
तान्या के बयानों पर उनके पूर्व प्रेमी बलराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी. एक वायरल वीडियो में बलराज ने तान्या को 'बनावटी' बताया. उन्होंने कहा, 'तान्या अपनी सुविधा के लिए दोस्ती करती हैं और बाद में बुरा व्यवहार करती हैं.' बलराज ने तान्या के उस दावे का भी खंडन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह केवल चांदी के बर्तन में पानी पीती हैं. बलराज ने खुलासा किया कि वह प्लास्टिक की बोतल और गिलास में भी पानी पीती हैं. यह सब दिखावा है. बलराज ने दर्शकों को चेतावनी दी कि वे तान्या के दिखावे को समझ जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर तान्या को बिग बॉस में टिकना है, तो उन्हें अपनी असली छवि दिखानी होगी.
तान्या मित्तल एक सोशल मीडिया स्टार, उद्यमी और प्रेरक वक्ता हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अपने लाइफस्टाइल ब्रांड 'हैंडमेड विद लव बाय तान्या' की मालिक हैं, जो हैंडबैग, हथकड़ी और साड़ियों का कारोबार करता है. तान्या अक्सर प्रेरक पोस्ट और अपनी उद्यमशीलता की कहानियां साझा करती हैं. उनकी ऑनलाइन मौजूदगी ने उन्हें युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाया है. इस साल की शुरुआत में तान्या तब सुर्खियों में आईं, जब महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या पर एक भगदड़ मच गई. तान्या ने उस घटना का भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने उस अराजकता और दहशत का जिक्र किया.
उन्होंने बताया कि उन्होंने पीड़ितों को पानी और सहायता देकर उनकी मदद की. इस वीडियो ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. तान्या के बिग बॉस में बयान और बलराज के आरोपों ने दर्शकों के बीच बहस छेड़ दी है. कुछ लोग उनके आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उनके दिखावे पर सवाल उठा रहे हैं. अब यह देखना बाकी है कि तान्या इस विवाद का जवाब कैसे देती हैं और बिग बॉस के घर में कितने दिन टिक पाती हैं.