Uorfi Javed: सोशल मीडिया सनसनी ऊर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में अपने चेहरे और होंठों के फिलर्स हटाने का फैसला किया. गुरुवार को ऊर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका प्राकृतिक चेहरा नजर आया. इस प्रक्रिया के बाद उनका चेहरा सूज गया था, जिसके लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया. लेकिन अब नेटिज़न्स उनकी प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ कर रहे हैं.
ऊर्फी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ट्रोलिंग और मीम्स ने मुझे हंसाया. यह मेरा चेहरा है, बिना फिलर्स या सूजन के. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने चेहरे को बिना फिलर्स के देखने की आदत नहीं है. वीडियो में उन्होंने लिप प्लंपर का इस्तेमाल किया था. ऊर्फी ने कहा कि वह भविष्य में फिर से फिलर्स लगवाएंगी, लेकिन प्राकृतिक तरीके से. उन्होंने सही डॉक्टर चुनने की सलाह भी दी.
ऊर्फी के प्राकृतिक चेहरे को देखकर फैंस ने उनकी तारीफ की. एक यूजर ने लिखा कि प्राकृतिक चेहरा तुम पर जंचता है. दूसरे ने कहा कि तुम बिना बोटोक्स के बहुत खूबसूरत हो. एक अन्य कमेंट था कि बिना फिलर्स के भी तुम शानदार लग रही हो. फैंस ने उनके साहस की भी सराहना की, क्योंकि फिलर्स हटाने की प्रक्रिया को दुनिया के सामने दिखाना आसान नहीं है. ऊर्फी ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में टीवी शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से की थी. इसके बाद वह 'बेपनाह', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', और 'कसौटी ज़िंदगी की 2' जैसे शोज़ में नजर आईं. बिग बॉस ओटीटी सीज़न 1 ने उन्हें घर-घर में मशहूर किया. उनके अनोखे फैशन और बेबाक अंदाज़ ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. हाल ही में उन्होंने अमेज़न प्राइम के रियलिटी शो 'द ट्रेलटर्स इंडिया' जीता.
ऊर्फी अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती हैं. वो अक्सर अपने बोल्ड आउटफिट्स स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उनके शो 'फॉलो कर लो यार' में उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी और सर्जरी की इच्छा का खुलासा किया. ऊर्फी ने बताया कि वह ब्रेस्ट सर्जरी करवाना चाहती हैं. उनके इस फैसले पर उनकी बहनें चिंता जता चुकी हैं.