आदित्य धर निर्देशित स्पाई थ्रिलर धुरंधर बॉलीवुड की 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो चुकी है. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की जोड़ी वाली यह फिल्म दर्शकों को अपनी रोमांचक कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से बांधे रख रही है. रिलीज के मात्र 17 दिनों में ही फिल्म ने भारत में 550 करोड़ रुपये से अधिक का नेट कलेक्शन कर लिया है, जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा 800 करोड़ को पार कर चुका है. निर्देशक आदित्य धर का स्पष्ट विजन और फिल्म की मजबूत स्क्रिप्ट ही इस सफलता का मुख्य राज है.
धुरंधर ने 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी और पहले दिन से ही धमाल मचाना शुरू कर दिया. पहले हफ्ते में फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जबकि दूसरे हफ्ते में यह आंकड़ा और बढ़ता गया. तीसरे सप्ताहांत में भी फिल्म की पकड़ मजबूत रही, जहां इसने 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया.
फिल्म का गाना शरारत इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा पर फिल्माया गया यह डांस नंबर दर्शकों का फेवरेट बन गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने के लिए पहले मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को कास्ट करने का प्लान था? कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने तमन्ना का नाम सुझाया था, क्योंकि उनकी डांस परफॉर्मेंस हमेशा हिट रही है.
हालांकि, निर्देशक आदित्य धर ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. उनका मानना था कि अगर गाने में सिर्फ एक बड़ी स्टार होतीं, तो पूरा फोकस उन पर चला जाता और यह एक अलग आइटम सॉन्ग बन जाता, जो फिल्म की मुख्य कहानी से ध्यान हटाता. आदित्य चाहते थे कि गाना स्टोरी का हिस्सा बने, न कि अलग ट्रैक. इसलिए दो एक्ट्रेसेस को चुना गया, ताकि ध्यान बंटे नहीं और कहानी पर फोकस बना रहे. विजय गांगुली ने कहा कि अगर तमन्ना होतीं, तो गाना सिर्फ उनके इर्द-गिर्द घूमता, लेकिन दो लड़कियों से बैलेंस बना और यह फिल्म की नैरेटिव से जुड़ा रहा.
शरारत की लोकप्रियता अब भारत से बाहर भी फैल चुकी है. हाल ही में हॉलीवुड सिंगर निक जोनास ने अपने भाइयों केविन और जो जोनास के साथ इस गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया. लास वेगास में अपने कॉन्सर्ट से पहले निक ने इसे अपना 'प्री-शो हाइप सॉन्ग' बताया. वीडियो में जोनास ब्रदर्स भरपूर एनर्जी के साथ डांस करते नजर आए. इस वीडियो पर रणवीर सिंह ने भी मजेदार कमेंट किया, जिससे यह और वायरल हो गया. प्रियंका चोपड़ा के पति निक की यह हरकत एक बार फिर साबित करती है कि बॉलीवुड म्यूजिक की पहुंच अब ग्लोबल हो चुकी है.