ज़ोहरान ममदानी की जीत पर ट्रंप का तंज, इतिहास रचने का दावा

ज़ोहरान ममदानी डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ऑफ अमेरिका पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ रहे हैं. युगांडा में जन्मे ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बन सकते हैं. उनकी उम्मीदवारी को डेमोक्रेटिक पार्टी के भविष्य के लिए अहम माना जा रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी में ज़ोहरान ममदानी की जीत ने सनसनी मचा दी है. भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे ममदानी ने इस जीत को ऐतिहासिक बताया. दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ममदानी पर तीखा हमला बोला और उन्हें कम्युनिस्ट पागल करार दिया. 

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर ममदानी की आलोचना करते हुए कहा कि वह बहुत खराब दिखते हैं, उनकी आवाज़ कर्कश है, वह होशियार नहीं हैं. उन्होंने ममदानी के समर्थकों को भी निशाना बनाया और सीनेटर चक शूमर पर तंज कसा. ट्रंप ने ममदानी की जीत को हास्यास्पद बताया और कहा कि डेमोक्रेट्स ने सीमा पार कर ली है. उनके इस बयान ने न्यूयॉर्क की सियासत में हलचल मचा दी. 

ज़ोहरान ममदानी ने कुओमो को दी मात 

ज़ोहरान ममदानी डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ऑफ अमेरिका पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ रहे हैं. युगांडा में जन्मे ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बन सकते हैं. उनकी उम्मीदवारी को डेमोक्रेटिक पार्टी के भविष्य के लिए अहम माना जा रहा है. ममदानी ने अपने विजय भाषण में कहा कि आज रात हमने इतिहास रच दिया. यह न्यूयॉर्क के लिए नई शुरुआत है. ममदानी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी, पूर्व न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू कुओमो को इस रेस में हार का सामना करना पड़ा. 67 वर्षीय कुओमो का अतीत यौन उत्पीड़न के घोटाले से प्रभावित रहा. 95 प्रतिशत मतों की गणना में कुओमो को 36 प्रतिशत वोट मिले, जबकि ममदानी 43 प्रतिशत वोटों के साथ आगे रहे. कुओमो ने हार स्वीकार कर ली और ममदानी को बधाई दी. 

ममदानी की नीतियां और विवाद

ज़ोहरान ममदानी की विचारधारा ट्रंप से पूरी तरह उलट है. उन्होंने इज़राइल और उसके प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की खुलकर आलोचना की है. ममदानी फिलिस्तीनी समर्थक रुख के लिए जाने जाते हैं. उनकी समाजवादी नीतियां और मुखर अंदाज़ ने उन्हें युवाओं में लोकप्रिय बनाया है, लेकिन ट्रंप जैसे नेताओं के निशाने पर भी ला दिया है. ममदानी की जीत ने न्यूयॉर्क की राजनीति में नया रंग भर दिया है. उनकी समाजवादी नीतियां और अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने की वजह से यह जीत ऐतिहासिक मानी जा रही है. अगर ममदानी मेयर बनते हैं, तो वे न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर होंगे. यह जीत डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए भी एक बड़े बदलाव का संकेत देती है. 

Tags :