India US Trade Deal: अमेरिका अपने टैरिफ नीति को लेकर अभी भी सख्त है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दावा किया कि भारत ने वाशिंगटन के साथ ‘शून्य टैरिफ’ व्यापार समझौते की पेशकश की है. कतर में व्यापारिक नेताओं को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत सरकार ने ऐसा सौदा प्रस्तावित किया, जिसमें अमेरिका से कोई टैरिफ नहीं लिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने इस प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी नहीं दी. भारत सरकार ने अभी तक इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से बात की. उन्होंने कुक को भारत में कारखाने लगाने से मना किया. ट्रंप ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि आप भारत में निर्माण करें. उन्होंने दावा किया कि अब एप्पल अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाएगा. यह बयान भारत में विदेशी निवेश को लेकर सवाल उठाता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए युद्ध विराम का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने इस समझौते में अहम भूमिका निभाई है. ट्रंप ने दावा किया कि व्यापार के लालच ने दोनों देशों को शत्रुता खत्म करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान को व्यापार का प्रस्ताव दिया. इससे परमाणु युद्ध टल गय. हालांकि, भारत की ओर से अमेरिका के इन दावों को खारिज किया गया है. भारत ने कहा कि युद्ध विराम सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) की बातचीत से हुआ. व्यापार का इस समझौते से कोई लेना-देना नहीं था.
भारत और अमेरिका व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं. फरवरी में ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में इसकी समयसीमा तय की थी. यह समझौता 2025 की शरद ऋतु तक पूरा होगा. ट्रंप ने 9 अप्रैल को भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. अब भारत की ओर से 90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक का प्रस्ताव है. ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान मुद्दे पर कहा कि वह दोनों पक्षों के साथ मिलकर समाधान तलाशेंगे. हालांकि भारत ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. भारत का कहना है कि कश्मीर उनके देश का मामला है.