Iran-Israel Ceasefire: ट्रंप की इजरायल को चेतावनी! दोनों देशों पर सीजफायर उल्लंघन का लगाया आरोप

ट्रंप ने कहा कि अपने पायलटों को तुरंत वापस बुलाएं. उन्होंने दावा किया कि इजरायल ईरान पर हमला नहीं करेगा और सभी विमान दोस्ताना तरीके से लौटेंगे. ट्रंप ने युद्धविराम की घोषणा करते हुए कहा कि कोई नुकसान नहीं होगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Iran-Israel Ceasefire: मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को सख्त चेतावनी दी है. उनके इस बयान ने वैश्विक ध्यान खींचा है. उनके इस बयान ने दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TRUTH पर इजरायल को ईरान पर हमला न करने की हिदायत दी. उन्होंने इसे बड़ा उल्लंघन बताया. 

ट्रंप ने कहा कि अपने पायलटों को तुरंत वापस बुलाएं. उन्होंने दावा किया कि इजरायल ईरान पर हमला नहीं करेगा और सभी विमान दोस्ताना तरीके से लौटेंगे. ट्रंप ने युद्धविराम की घोषणा करते हुए कहा कि कोई नुकसान नहीं होगा.

दोनों देशों ने किया युद्धविराम का उल्लंघन

ट्रंप ने आरोप लगाया कि इजरायल और ईरान, दोनों ने युद्धविराम की शर्तों को तोड़ा है. व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने मंगलवार की समय-सीमा के बाद हमले किए. मैं इजरायल से खुश नहीं हूं. ट्रंप ने लगातार हमलों पर निराशा जताई. उन्होंने दोनों देशों से संयम से काम करने की अपील की है. ईरान की सेना ने इजरायल पर गोलीबारी से इनकार किया है. सरकारी मीडिया के अनुसार, ईरान ने कोई हमला नहीं किया. हालांकि, उत्तरी इजरायल में सुबह धमाके सुनाई दिए और सायरन बजने की भी आवाज आई. एक इजरायली सैन्य अधिकारी ने बताया कि दो ईरानी मिसाइलों को रोका गया. यह संघर्ष 12वें दिन में प्रवेश कर चुका है. 

ऐसे शुरु हुआ दोनों देशों का जंग 

इजरायल और ईरान में देखते ही देखते तनाव ज्यादा बढ़ गया. इस दौरान इजरायल ने ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमला कर दिया. इसी के साथ इजरायल ने दावा किया कि यह हमला ईरान को परमाणु बनाने से रोकने के ईरादे से किया गया है. वहीं, ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है. हालांकि बाद में अमेरिका भी इस जंग में शामिल हो गया. पिछले सप्ताहांत अमेरिका ने ईरान पर बंकर-बस्टर बम गिराए. इजरायल ने भी अपने हमलों का दायरा बढ़ाया. इससे युद्ध के व्यापक होने की चिंता बढ़ी थी. हालांकि सोमवार को कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान ने सीमित जवाबी हमला किया. इसके बाद ट्रंप ने युद्धविराम की घोषणा की. दोनों पक्षों ने इसे स्वीकार किया, लेकिन अब यह स्पष्ट नहीं है कि युद्धविराम टिकेगा या नहीं. नाटो शिखर सम्मेलन के लिए हेग रवाना होने से पहले ट्रंप ने शांति की अपील की. 

Tags :