PM मोदी ने टोक्यो से सेंडाइ तक बुलेट ट्रेन से की यात्रा, सेमीकंडक्टर और भारत-जापान साझेदारी को मिली नई ऊंचाई

वहीं पीएम मोदी ने सेंडाई पहुंचने की खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय लोगों द्वारा ‘मोदी सैन वेलकम’ के उत्साहपूर्ण स्वागत का जिक्र किया. यह यात्रा भारत-जापान के बीच गहरे रिश्तों का प्रतीक रही.

Date Updated
फॉलो करें:

PM Modi Japan visit bullet train: PM मोदी ने शनिवार को जापान के PM शिगेरु इशिबा के साथ टोक्यो से सेंडाई तक बुलेट ट्रेन में एक यादगार यात्रा की. इस यात्रा की तस्वीरें दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर साझा कीं. शिगेरु इशिबा ने X पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेंडाई की ओर. यह यात्रा रात से शुरू होकर अब ट्रेन में भी साथ है.”

वहीं पीएम मोदी ने सेंडाई पहुंचने की खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय लोगों द्वारा ‘मोदी सैन वेलकम’ के उत्साहपूर्ण स्वागत का जिक्र किया. यह यात्रा भारत-जापान के बीच गहरे रिश्तों का प्रतीक रही.

भारतीय लोको पायलटों से मुलाकात और ALFA-X का निरीक्षण

सेंडाई पहुंचकर दोनों नेताओं ने अत्याधुनिक ALFA-X बुलेट ट्रेन का अवलोकन किया और कंपनी के चेयरमैन से भारत में बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति पर चर्चा की.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री इशिबा के साथ टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का दौरा किया. हमने ट्रेनिंग रूम और प्रोडक्शन इनोवेशन लैब का अवलोकन किया. सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत-जापान सहयोग अभूतपूर्व है. भारत ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, और हम इसे और तेज करना चाहते हैं.”

सेमीकंडक्टर प्लांट का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी ने मियागी प्रीफेक्चर के ओहिरा गांव में निर्माणाधीन सेमीकंडक्टर वेफर फैब्रिकेशन प्लांट का दौरा किया. यह परियोजना जापान की चिप निर्माण क्षमता को पुनर्जनन देने में महत्वपूर्ण है और भारत-जापान के तकनीकी सहयोग को नई दिशा देगी.

भारत और जापान आर्थिक सुरक्षा, सेमीकंडक्टर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), महत्वपूर्ण खनिज और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग कर रहे हैं. पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच तकनीकी और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक मील का पत्थर है.

जापान से चीन की ओर प्रस्थान

इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने “इंडिया-जापान जॉइंट विजन फॉर द नेक्स्ट डिकेड: आठ दिशाएं” दस्तावेज को अपनाया. सुरक्षा सहयोग पर संयुक्त घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर हुए और चंद्रयान-5 मिशन के लिए दोनों देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच ध्रुवीय क्षेत्र की संयुक्त खोज के लिए समझौता हुआ.

शनिवार सुबह टोक्यो में पीएम मोदी ने जापान के 16 प्रीफेक्चर्स के गवर्नर्स से मुलाकात की. इसके बाद, वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन रवाना होंगे.

Tags :