IND vs NZ 5th T20I: जानिए कब और कहां होगा IND vs NZ का फाइनल टी20 मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भले ही क्लीन स्वीप का मौका गंवा दिया हो, लेकिन टीम ने पहले ही सीरीज पर अपनी पकड़ पूरी तरह मजबूत कर ली है. सीरीज आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा. आखिरी मैच दोनो टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भले ही क्लीन स्वीप का मौका गंवा दिया हो, लेकिन टीम ने पहले ही सीरीज पर अपनी पकड़ पूरी तरह मजबूत कर ली है. सूर्या की कप्तानी वाली टीम ने पांच मैचों की इस सीरीज को 3-1 से पहले ही अपने नाम कर लिया है.

चौथे टी20 मुकाबले में मिली हार के बाद अब फैंस की निगाहें भारतीय आखिरी मैच पर टिकी हैं. यह मैच दोनो टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इस मैच के बाद दोनो टीमें सीधा टी20 विश्व कप में उतरेंगी.  तो आईए जानते हैं कब और कहां होगा सीरीज का आखिरी मुकाबला-

जानिए कब और कहां होगा IND vs NZ का आखिरी मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. सीरीज का आखिरी मुकाबला कल यानी की 31 जनवरी को खेला जाना है. यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह न्यूजीलैंड के भारत दौरे का आखिरी मुकाबला है. 

IND vs NZ हेड टू हेड 

आखिरी मैच से पहले अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 आंकड़ो की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक इंटरनेशनल लेवल पर कुल 25 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 14 मैच में जीत दर्ज की है तो वहीं न्यूजीलैंड के खाते 10 जीत आई है. आंकड़ो के हिसाब से भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है. 

टी20 विश्व कप के लिए अहम माना जा रहा आखिरी मुकाबला

भारत बनाम न्यूजीलैंड के पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला दोनो टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला है. इस मैच में दोनो टीमें अपनी खामियों पर काम कर सकती हैं. 

भारत मौजूदा चैंपियन के तौर पर टूर्नामेंट में उतरेगा और लगातार दूसरी बार खिताब जीतने के साथ-साथ तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगा. 

टीम इंडिया स्कॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड स्क्वॉड

मिशेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, माइकल ब्रैसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, जाकरी फाउल्क्स, बेवोन जैकब्स

Tags :