नई दिल्ली: थाईलैंड में बुधवार सुबह एक दुखद घटना सामना आ रही है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. थाईलैंड में बुधवार की सुबह एक ट्रेन हादसा हुआ. इस भयानक हादसे में करीब-करीब 22 लोगों की मौत हो गई है और लगभ 79 लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, ट्रेन बैंकॉक से उत्तरपूर्वी थाईलैंड के उबोन रत्चाथानी प्रांत की ओर जा रही थी. ट्रेन नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में पटरी से उतर गई और दुर्घटना का शिकार हो गई.
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस प्रमुख थचापोन चिन्नावोंग ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब हाई-स्पीड रेल परियोजना पर काम कर रही एक निर्माण क्रेन ट्रेन के एक डिब्बे पर गिर गई. क्रेन के गिरने से ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें कुछ देर के लिए आग लग गई. इसके बाद अब घटना का वीडियो भी सामने आ रहा है.
#BREAKING: Dozens of people were killed and injured when a construction crane lifting a section of a bridge collapsed onto a passenger train in Sikhio, Thailand.pic.twitter.com/Ff7ioMReJG
— OSINT Spectator (@osint1117) January 14, 2026
घटना के बाद से ही इसका वीडियो स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पर आने लगे थे. जिसमें लोग बचाव कार्य कर रहे थे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बचावकर्मी मलबे को काटकर घायल यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. इस पर पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और अभी भी राहत कार्य जारी है.
तेज टक्कर के कारण ट्रेन का संचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया है और आसपास के इलाके में स्थानीय प्रशासन और पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस हादसे की पूरी जांच कर रही है. पुलिस हर पक्ष से मामले की जानकारी जुटाने और जांच में जुटी हुई है. साथ ही अधिकारियों ने मृतकों के परिवारों को सहानुभूति व्यक्त की है.
इस घटना ने एक बार फिर से थाईलैंड में रेलवे सुरक्षा और निर्माण कार्य के दौरान सावधानी पर बड़े सवाल खड़े किए हैं