नई दिल्ली: सर्दियों में कोहरे की समस्या हर साल यात्रियों की परेशानी बढ़ा देती है. इसी कारण रेलवे ने इस बार बड़ा कदम उठाते हुए दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक 16 एक्सप्रेस ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है. यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब यात्रियों की संख्या छुट्टियों के सीजन में बढ़ जाती है. रेलवे का कहना है कि घने कोहरे में ट्रेनों की स्पीड कम हो जाती है और सिग्नल विजिबिलिटी भी प्रभावित होती है.
इससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए ट्रेनों को रद्द करना यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है. रेलवे ने यात्रियों को सुझाव दिया है कि यात्रा प्लान करने से पहले ट्रेन की जानकारी ऑनलाइन या हेल्पलाइन से जरूर चेक करें.
उत्तर भारत, पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों से गुजरने वाली इन 16 एक्सप्रेस ट्रेनों पर रोजाना लाखों यात्री निर्भर रहते हैं. यात्रियों को टिकट उपलब्धता में दिक्कत आ सकती है, क्योंकि कैंसिल ट्रेनों के लिए नए टिकट जारी नहीं होंगे. जिन लोगों ने पहले से यात्रा की योजना बनाई है, उन्हें अपने ट्रैवल डेट्स बदलनी पड़ सकती हैं.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के दौरान ट्रेन संचालन धीमा हो जाता है. कई बार सिग्नल देखने में देरी होती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. इसी कारण दिसंबर से फरवरी तक सीमित सेवाएं चलाने का फैसला लिया गया है. रेलवे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों की जान जोखिम में न पड़े.
रेलवे द्वारा जारी सूची के अनुसार 28 फरवरी तक जिन ट्रेनों को बंद किया गया है, उनमें अवध असम एक्सप्रेस, गरीब रथ, मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस, बरौनी–अंबाला एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश–जम्मू तवी एक्सप्रेस, लालकुआं–अमृतसर एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस शामिल हैं. यात्रियों से इन ट्रेनों का स्टेटस दोबारा जांचने की सलाह दी गई है.
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेन स्टेटस ऑनलाइन, ऐप या हेल्पलाइन से कन्फर्म कर लेना चाहिए. कैंसिल ट्रेनों के कारण सीटें सीमित हो सकती हैं और वैकल्पिक ट्रेनें भी जल्दी फुल होंगी. इसलिए टिकट बुकिंग समय से करना बेहतर रहेगा.