प्यार का जश्न शुरू! 7 फरवरी रोज डे से 14 फरवरी तक 7 दिन रोमांस की बारिश, जानें किस दिन होगा कौन सा डे

कल से फरवरी के महीने का आगाज हो रहा है. फरवरी की शुरुआत होते ही प्यार से भरे दिल खिल उठते हैं, क्योंकि साल भर इंतजार के बाद फरवरी के महीने में वैलेनटाइन वीक आता है. जब वह अपने प्रेमी से अपने प्यार का इजहार करते हैं.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: प्यार के परवानों के लिए वैलेनटाइ वीक किसी त्योहार के कम नहीं होता. इस हफ्ते वह अपने महबूब से अपने प्यार का इजहार करते हैं. हमेशा से फरवरी को प्यार का महीना माना जाता है. इस महीने प्यार में पड़े आशिक अपनी इन भावनाओं को खुलकर जीते हैं.

इस दौरान मौसम भी इन आशिकों का पूरा साथ देता है क्योंकि फरवरी के मौसम में थोड़ी सर्दी और थोड़ी रोमांस छुपा होता है. पूरा विश्व 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाता है, लेकिन यह केवल एक दिन का जश्न नहीं होता है इसे एक हफ्ते तक बनाया जाता है. तो आईए जानते हैं. वैलेंटाइन डे के सात दिनों में कौन कौन सा दिन मनाया जाता है. 

जानिए कब से शुरू होगा वैलेंटाइन वीक 

कपल्स के लिए वैलेंटाइन वीक किसी त्योहार से कम नहीं होता. वो इस पूरे वीक को किसी उत्सव की तहर मनाते हैं. लेकिन तो अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और अब तक आपने उससे अपने प्यार का इजहार नहीं किया है तो यह अच्छा मौका है उससे अपने दिल की  बात करने का. 

तो बता दें वैलेंटाइन वीक 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. इन 7 दिनों में आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करा सकते हैं.

7 फरवरी- रोज डे  

वैलेंटाइन वीक का आगाज रोज डे के साथ होता है.  पहले दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को रोज देकर अपने प्यार को बयां करते हैं. क्योंकि सुर्ख गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है इसलिए गुलाब देना प्यार का इजहार करना माना जाता है. 

8 फरवरी- प्रपोज डे 

रोज डे के बाद प्रेमी जोड़ों को प्रपोज डे का इंतजार होता है. अगर आपको किसी से अपने प्यार का इजहार करना है तो आप किसी इस दिन का चुनाव कर सकते हैं. 

9 फरवरी- चॉकलेट डे 

प्रपोज डे के बाद अपने रिश्ते और प्यार में मिठास घोलने के लिए आप अपने पार्टनर को चॉकलेट दे सकते हैं. इस दिन सभी कपल एक  दूसरे को चॉकलेट देकर उनका  दिन खास बनाते हैं. 

10 फरवरी- टेडी डे

इन सबके बाद लड़कियों का सबसे पसंदीदा डे आता है जोकि टेडी डे है. इस दिन आप अपने क्रश और पार्टनर को टेडी देकर खुश कर सकते हैं. टेडी लड़कियों की ही तरह सॉफ्ट और मासूम होता है. इस कारण इस डे लड़कियां बहुत पसंद करती हैं. ये गिफ्ट आपके पार्टनर का दिन बना सकता है. 

11 फरवरी- प्रॉमिस डे

किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए वादें बहुत अहम होते हैं. तो अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे का हमेशा साथ निभाने की कसमें खाते हैं. 

12 फरवरी- हग डे

सच्चे प्यार के इजहार का सबसे अच्छा तरीका गले लगाना होता है. जब कुछ भी समझ न आए की आप अपने पार्टनर को कैसे मनाए तो उन्हें बिना कुछ कहे बस गले लगा लें. आपका काम हो जाएगा. अपने पार्टनर को सुरक्षित और हमेशा उनके पास रहने का दिलाने के लिए ही 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है. 

13 फरवरी- किस डे

अब हग डे के बाद 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. यह अपने रिश्ते में एक कदम और बढ़ने का प्रतीक होता है. 

14 फरवरी- वैलेंटाइन डे

इन सबके बाद आता वो दिन जिसका प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार होता है. सात दिन तक प्यार का जश्न मनाने के बाद वैलेंटाइन डे आता है. इस दिन जोड़े एक दूसरे को अपने साथ का एहसास दिलाते हैं साथ ही उन्हें बताते हैं कि वह उनके लिए कितने खास हैं. इस दिन वह अपने रिश्ते के मुक्मल होने का जश्न मनाते हैं. 

Tags :