Important Tips: सोशल मीडिया पर एक्टिव कुछ लोग बिना कुछ लोग डेली कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. लोग किसी मैसेज की सत्यता की जांच किए बिना ही उसे फॉरवर्ड कर लेते हैं, जिससे समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सोशल मीडिया साइट पर अगर आप भी बिना कुछ सोच या समझे पोस्ट करते हैं तो सावधान हो जाएं. कुछ ऐसी भी पोस्ट हैं, जिनको शेयर करने से आप जेल जा सकते हैं.
अगर आप किसी भी प्रकार की भ्रामक या हिंसा भड़काने वाली पोस्ट को शेयर करते हैं तो आपको जेल जाना पड़ सकता है. इसके साथ ही अगर आप किसी की आपत्तिजनक तस्वीर को सोशलमीडिया के जरिए साझा करते हैं तो यह भी आपको सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है. किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री आपको सोशल मीडिया साइट्स पर नहीं डालनी चाहिए. माना जाता है कि इन चीजों को सोशल मीडिया साइट पर डालने से आप पुलिस की नजरों में आ सकते हैं.
भूलकर भी किसी रेप पीड़िता की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर न करें और न ही उसकी पहचान उजागर करें.ऐसा करना गैर कानूनी है. अगर आप उस रेप पीड़िता को जानते भी हैं तो भी इस बात का ख्याल रखें कि उसकी पहचान उजागर करना गैरकानूनी है. भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 72 के मुताबिक पीड़िता की मौत की स्थित में बहुत जरूरी होने पर ही उसकी पहचान उजागर की जा सकती है. इस प्रकार की सामग्री सोशल मीडिया पर डालने पर आपको जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. भारतवर्ष न्यूज इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!