Lok Sabha Election : इंडिया अलायंस को एक और बड़ा झटका, फारूक अब्दुल्ला ने एनडीए में शामिल होने के दिए संकेत

Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सियासी घमासान जारी है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इंडिया गठबंधन को लेकर अहम बयान दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी उथल-पुथल का दौर शुरू हो चुका है. वहीं, इंडिया गठबंधन धराशाही होता दिखाई दे रहा है. इस बार जम्मू-कश्मीर से इंडिया गठबंधन को झटका लगा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में सीट शेयरिंग को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, कि, 'उनकी पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव लडेंगी.'

अपने बलबुते पर लड़ेंगे चुनाव- फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस और इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अनबन के चलते फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं एक बात क्लियर कर देना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने बलबुते पर चुनाव लड़ेगी. इसमें कोई दो राय नहीं है.'

'विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे'

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे.'