Refresh

This website www.thebharatvarshnews.com/national/cm-kejriwal-presented-trust-vote-in-delhi-assembly-discussion-will-be-held-tomorrow-news-4825 is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

दिल्ली विधानसभा में CM केजरीवाल ने पेश किया विश्वासमत, कल होगी चर्चा

Delhi Trust Vote: इससे पहले भी दो बार, अगस्त 2022 और मार्च 2023 में दिल्ली सरकार विश्वासमत प्रस्ताव ला चुकी है. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • दिल्ली विधानसभा में CM केजरीवाल ने पेश किया विश्वासमत
  • शनिवार को होगी चर्चा

Delhi Trust Vote: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने आज( 16 फरवरी) एक बार फिर विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के लिए अपना  विश्वासमत का प्रस्ताव पेश कर दिया है. इस पर शनिवार को चर्चा की जाएगी. इससे पहले भी दो बार, अगस्त 2022 और मार्च 2023 में दिल्ली सरकार विश्वासमत प्रस्ताव ला चुकी है. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम देख सकते हैं कि पार्टियों को तोड़ा जा रहा है और झूठे मामले दर्ज करके अन्य राज्यों में सरकारें गिराई जा रही हैं.

सीएम ने कहा, "दिल्ली में, वे शराब नीति मामले के बहाने AAP नेताओं को गिरफ्तार करना चाहते हैं. इनका मकसद सरकार गिराना है. क्योंकि वे जानते हैं कि वे दिल्ली में कभी चुनाव नहीं जीत सकते. इसलिए लोगों को यह दिखाने के लिए कि हमारा कोई भी विधायक नहीं टूटा और वे सभी बरकरार हैं, मैं एक विश्वास प्रस्ताव पेश करता हूं.''

सीएम केजरीवाल ने किया ये दावा 

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप ) के विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई. साथ ही उन्होंने कहा कि आबकारी नीति मामले में कोई घोटाला नहीं हुआ है. मेरे पास AAP के दो विधायक आए और दोनों ने यही बात कही कि तुम्हारे मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लेंगे. हमने 21 विधायकों को मनवा लिया है. 25 करोड रुपये देंगे और अपनी टिकट से चुनाव लड़वा देंगे.'' 

उन्होंने आगे कहा, ''हमें पता चला कि इन विधायकों से भाजपा ने  संपर्क किया है. यह कई ऑपरेशन लोटस कर चुके हैं. हमारी जानकारी के हिसाब से सभी 21 विधायकों ने उन्हें मना कर दिया.''

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली में यह पूरी जिंदगी में चुनाव नहीं जीत सकते हैं, लेकिन हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा. यह देखने के लिए और जनता को दिखाने के लिए कि यह सदन मंत्री परिषद में विश्वास रखता है. हमने विश्वासमत का प्रस्ताव रखा है.''