Delhi weather Today: दिल्ली में धुंध का कहर जारी, साफ नज़र नहीं आ रही सामने चल रही गाड़ी

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच मौसम के पहले कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. जिसके कारण हवा में एक मोटी परत नज़र आ रही है. राजधानी के इस हाल पर आज कोई अहम निर्णय लिया जा सकता है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर घटने का नाम नहीं ले रहा. गुरुवार की सुबह भी AQI गंभीर कैटेगरी में रहा. हालांकि बुधवार को दिल्ली में देश की सबसे खराब एक्यूआई दर्ज की गई थी. इसके साथ घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी लो रही. जिसके कारण गाड़ी चला रहे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुरवार को दिल्ली के आनंद विहार इलाके में AQI 473 यानी 'गंभीर प्लस' दर्ज किया गया. इसके अलावा  वजीरपुर और अशोक विहार इलाके में वायु की गुणवत्ता खराब दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर रहा. हालांकि प्रदूषण के बढ़ते लेवल को देखने के बाद भी अभी जीआरपी 3 लागू नहीं किया गया है.

400 के पार पहुंचा AQI

सरकारी आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में कल शाम 4 बजे के बाद औसतन एक्यूआई 418 दर्ज किया गया. वहीं शाम 6 बजे ये AQI 436 तक और रात 9 नजे 454 तक चला गया. इसके बाद भी इलाके में ग्रैप के नियम लागू नहीं किए गए हैं. ग्रैप-4 तब शुरू होता है जब 24  घंटे के अंदर AQI का स्तर गंभीर प्लस के कैटगरी को पार कर जाता है. वहीं ग्रैप-3 आमतौर पर वायु की गुणवत्ता गंभीर कैटगरी में आने के बाद किया जाता है. इसे लागू होने के बाद निर्माण और विध्वंस पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिवाली से पहले ही ग्रैप-2 लागू कर दिया गया था. 

लागू हो सकतें हैं GRAP के नियम 

CAQM की मानें तो गुरुवार को तेज हवाओं के कारण प्रदूषण के स्तर में कमी आने की उम्मीद है. सीएक्यूएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए गुरूवार को GRAP-3 लागू करने पर विचार किया जाएगा. बुधवार को दिल्ली में मौसम का पहला कोहरा देखा गया था. इसके साथ प्रदूषण के कारण आसमान ने काले बादल छाए दिखें. माना जा रहा है कि अगर गुरुवार को भी शहर की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी रहती है तो GRAP के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंध लग सकते हैं. शून्य से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब', 401 से 450 को 'गंभीर' और 450 से ऊपर को 'गंभीर से अधिक' माना जाता है. 

Tags :