Ajit Doval: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने स्वदेशी रक्षा तकनीक के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने पाकिस्तान में एक सटीक आतंकवाद-रोधी अभियान, ऑपरेशन सिंदूर, की सफलता का भी खुलासा किया. यह बात उन्होंने गुरुवार को आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में कही.
डोभाल ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के भीतरी इलाकों में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया. यह अभियान सीमा से दूर किया गया. उन्होंने कहा कि हमने हर निशाने को सटीक ढंग से भेदा. कोई गलती नहीं हुई. यह ऑपरेशन केवल 23 मिनट में पूरा हुआ. डोभाल ने भारत की खुफिया और रणनीतिक क्षमता की तारीफ की.
डोभाल ने विदेशी मीडिया के दावों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि कुछ प्रकाशनों, जैसे 'द न्यू यॉर्क टाइम्स', ने गलत जानकारी दी. डोभाल ने चुनौती देते हुए कहा कि कोई ऐसी तस्वीर दिखाएं जिसमें भारत की कार्रवाई से नुकसान हुआ हो. उन्होंने बताया कि उपग्रह तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के 13 हवाई अड्डों में कोई बदलाव नहीं दिखा. डोभाल ने ऑपरेशन में इस्तेमाल स्वदेशी रक्षा तकनीक की सराहना की. उन्होंने 'सिंदूर' के स्वदेशी घटकों पर जोर दिया. डोभाल ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी तकनीक स्वदेशी थी. उन्होंने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने का आह्वान किया. यह आत्मनिर्भर भारत अभियान का हिस्सा है.
डोभाल ने युवाओं से भारत की सभ्यता और इतिहास का सम्मान करने को कहा. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने कई सालों तक कष्ट सहा है. फिर भी, उन्होंने इस सभ्यता को जीवित रखा. डोभाल ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस विरासत को आगे बढ़ाएं. ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की उन्नत खुफिया और सैन्य क्षमता को दिखाया. यह अभियान बिना किसी अतिरिक्त नुकसान के पूरा हुआ. डोभाल ने कहा कि यह भारत की रणनीतिक ताकत का प्रतीक है.
उन्होंने रक्षा प्रौद्योगिकी में स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया. डोभाल की यह टिप्पणी सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूत करती है. रक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में स्वदेशी तकनीक का उपयोग भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाता है. यह अभियान न केवल सैन्य क्षेत्र में बल्कि तकनीकी विकास में भी भारत को आत्मनिर्भर बनाने का प्रतीक है.