PM Modi in Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 116वें एपिसोड पर देश की जनता से सीधा संवाद किया. आज के इस कार्यक्रम में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. हालांकि सबसे ज्यादा बातें आज के युवाओं के बारे में की गई. इसके अलावा उन्होंने देश की संस्कृति और डिजिटलीकरण के मुद्दे पर भी बात की है.
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूरे महीने 'मन की बात' का बेसब्री से इंतजार करता हूं ताकि मैं आपसे सीधा संवाद कर सकूं. अपने संवाद के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महत्व पर बात की. साथ ही उन्होंने युवाओं से NCC ज्वाइन करने भी अपील की है.
प्रधानमंत्री ने आगामी 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' की भी घोषणा की. जिसे स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के उपलक्ष्य में 11-12 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा. इसका उद्देश्य भारत के विभिन्न युवा नेताओं को एक मंच पर लाकर विकसित भारत के लिए रणनीति बनाने पर चर्चा करना है. प्रधानमंत्री ने युवाओं की ऊर्जा, कौशल और प्रतिबद्धता को देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया. पीएम मोदी ने डिजिटलीकरण के मुद्दे पर भी बात की है. उन्होंने कहा कि डिजिटल टेक्नॉलॉजी की मदद से वरिष्ठ नागरिकों का जीवन थोड़ा आसान हुआ है. उन्होंने डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के बारे में बात करते हुए कहा कि यह पेंशन को अधिक सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बन रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे युवा आगे बढ़ रहे हैं! वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल नवाचारों और ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में शिक्षित करके, वे उन्हें डिजिटल दुनिया में आत्मविश्वास से नेविगेट करने के लिए सशक्त बना रहे हैं.
पीएम मोदी ने चेन्नई में प्राकृत अरिवागम लाइब्रेरी पहल का उल्लेख किया. यह लाइब्रेरी बिहार के गोपलगंज में खुला है. जो युवाओं को स्क्रीन टाइम कम करने और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में मदद कर रही है. इसके अतिरिक्त उन्होंने 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान की सफलता की सराहना की. जिसने केवल पांच महीनों में 100 करोड़ पेड़ लगाए हैं. उन्होंने इस अभियान को मातृ बंधन और पर्यावरण की रक्षा के लिए एक आदर्श बताया. उन्होंने युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए कर्नाटका के मैसूर में 'अर्ली बर्ड' नामक अभियान और चेन्नई में 'कूडुगल ट्रस्ट' की प्रेरणादायक पहल की भी सराहना की. जो बच्चों में प्रकृति के महत्व को समझाने का काम कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने 'कचरे से धन' की कहानी साझा की. इसके साथ ही उन्होंने कानपुर में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए 'प्लॉगिंग' अभियान में भाग लेने वाले समूहों की सराहना की.