Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विशेष गिरदावरी करवाने की बात बोलते हुए बाढ़ से ग्रसित जिलों की प्रगति पर चर्चा की. सीएम ने विशेष बैठक बुलाई. जिसमें उनके साथ कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, मुख्य सचिव अनुराग वर्मा, भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने बताया कि विशेष गिरदावरी करवाने की मंजूरी पहले ही दे दी गई है, ताकि राज्य में हो रहे बारिश से होने वाले नुकसान से बचा जा सके. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लोगों के हुए बाढ़ के नुकसान के एक-एक पैसे की पूर्ति के लिए 15 अगस्त तक विशेष गिरदावरी करवाने का काम पूरा किया जाए.
मुख्यमंत्री ने पंजाब सिविल सचिवालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि सरकार बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा मुहैया करवाने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध है, इस कार्य के लिए सरकार को अधिक फंड भी है. सरकार की तरफ से बाढ़ ग्रसित लोगों की मदद के लिए सोचने की जरूरत नहीं है. सीएम ने कहा कि मैं खुद जाकर लोगों की स्थिती का जायजा ले चुका हूं. बाढ़ग्रस्त जिलों के लोगों के लिए सरकार की ओर से हर एक संभव प्रयास किया जाएगा.
सीएम ने लोगों को आश्वासन दिया है कि बाढ़ से हुए पशुओं, फसलों, घरों, अन्य सामान की क्षति का सरकार भरपाई करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि राज्य के 19 जिलों में ऐसे 1495 गांव हैं जो बाढ़ के पानी से ज्यादा प्रभावित हुए हैं. रिपोर्टों के आधार पर अगर मरने वाले लोगों की बात करें तो 44 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. वहीं 22 व्यक्ति जख्मी हुए हैं. 391 घरों को क्षतिग्रस्त पाया गया है, और 878 घरों को थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है. बाढ़ के दरमियान 1277 लोगों को 159 राहत कैंपों के अंदर रहना पड़ा है.