Rajasthan CM: भजनलाल शर्मा ने ली राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा बनें डिप्टी सीएम

Rajasthan CM Oath: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • पहली बार विधायक बनें भाजनलाल शर्मा ने ली राजस्थान के मुख्यमंत्री की शपथ
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर गृह मंत्री अमित शाह समेत कई मुख्य अतिथि रहें मौजूद

Rajasthan CM Oath:  भजनलाल शर्मा ने आज राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप मे शपथ ग्रहण किया. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हे मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया. इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित थे.

इसके साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए. राजस्थान विधानसभा चुनाव जीत कर बीजेपी ने सर्वसम्मति से विधायक दल की मीटिंग में सांगानेर से पहली  बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री चुना गया.  बता दें कि भजनलाल ब्राह्मण समाज से आते हैं और 33 साल बाद कोई ब्राह्मण समाज से आने वाला व्यक्ति राजस्थान का मुख्यमंत्री बना है. 

शपथ से पहले लिया माता-पिता का आशीर्वाद 

राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में निकलने से पहले अपने माता-पिता के पैर धोकर आशीर्वाद लिया. इससे पहले वो गौशाला भी गये और उन्होंने मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद भी लिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि उन्होंने राजस्थान के एक अग्रणी प्रदेश बनने के लिए भगवान से प्रार्थना की है और अपने गुरु से आशीर्वाद लिया है.

बता दें कि भजनलाल शर्मा पहली बार सांगानेर विधायक बने हैं और उन्हे पहली बार में ही विधायक दल का नेता चुना गया है. इसके साथ ही उनके लिए आज दोगुना खुशी का दिन है. आज ही के दिन भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है. ऐसे में बीजेपी की ओर से उनको मिला ये तोहफा सबसे अहम है. 

मध्यप्रदेश, गोवा और  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री समेत कई अहम लोग थे मौजूद 

राजस्थान के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ ही जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी शामिल हुए. मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी इस दौरान समारोह में उपस्थित थे.

शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए भजनलाल शर्मा को राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशान भी साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. इसके अलावा गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भजनलाल शर्मा पर भरोसा जताते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करेंगे.