UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. वो अपना रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इसपर नतीजे देखने के लिए आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें साथ ही अपने बेसिक डिटेल्स दर्ज करें.
आधिकारिक वेबसाइट के सर्वर बिजी होने के कारण आपको कुछ समय लग सकता है. थोड़े सब्र के साथ नतीजे देखें. जारी किए गए नतीजे के मुताबिक 1,74,316 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर लिया है. वहीं इसके कट-ऑफ भी जारी कर दिए गए हैं.
कट-ऑफ लिस्ट भी जारी
यूपी पुलिस रिजल्ट के साथ कट-ऑफ लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक अनारक्षित 214.04644, EWS 187.31758, OBC 198.99599, SC 178.04955 और ST के लिए 146.73835 अंक का कट-ऑफ है. नतीजे के साथ नोटिस भी जारी किए गए हैं. जिसके मुताबिक डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराने के लिए अलग से तारीख घोषित किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक दिसंबर के तीसरे सप्ताह में डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाएगा. इसके बाद शारीरिक यानी फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा. उम्मीदवारों को नजर बनाएं रखने की सलाह दी गई है.
फिजिकल टेस्ट में महिला और पुरूष उम्मीदवारों के हाइट, वेट और फिटनेस की जांच की जाएगी. आवश्यकता के अनुसार फिट नहीं पाए जाने वाले छात्रों को फिजिकल टेस्ट से ही बाहर कर दिया जाएगा. जो उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में सफल होंगे उनका मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा. इसके बाद फिर इंटरव्यू भी आयोजित की जाएगी. इन सभी पड़ाव को पार करने के बाद फाइनल नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट?