Asia Cup 2023: भारत ए ने बांग्लादेश ए को 51 रनों से हराया, अब पाकिस्तान से होगा फाइनल

Asia Cup 2023: भारत ए ने मेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश ए को 51 रनों से हरा दिया हैं. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते 49.1 ओवर में 212 रनों का टारगेट रखा. भारत के लिए सबसे ज्यादा 66 रन कप्तान यश ढुल ने […]

Date Updated
फॉलो करें:

Asia Cup 2023: भारत ए ने मेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश ए को 51 रनों से हरा दिया हैं. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते 49.1 ओवर में 212 रनों का टारगेट रखा. भारत के लिए सबसे ज्यादा 66 रन कप्तान यश ढुल ने बनाए थे. बांग्लादेश के लिए महेद, तंजिम और रकिबुल ने 2-2 विकेट लिए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ए की टीम महज 160 रनों के स्कोर पर सिमट गई. इस शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. फ़ाइनल में अब टीम इंडिया ए का पाकिस्तान ए से मुकाबला होगा.

212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ए ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. इसके बाद भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने विकेट निकालने शुरु किए और 90 रन बनाने में पूरी टीम ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 51 रन सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन ने बनाए. वहीं, भारत के लिए निशांत सिंधू ने 5 विकेट लिए. मानव सुथर को तीन विकेट मिले.