अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान की ड्रमैटिक हार, थ्रो बचाने के चक्कर में खुद आउट हुआ पाकिस्तान बल्लेबाज

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में शुक्रवार 16 जनवरी को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया. कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सबको हैरान करके रख दिया. थ्रो बचाने के चक्कर में बल्लेबाज खुद को ही आउट कर बैठा.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: @thecricketmen

नई दिल्ली: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में शुक्रवार 16 जनवरी को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया. इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सबको हैरान करके रख दिया. इस मैच में पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने खुद को ही आउट कर दिया. उनके इस अनोखे आउट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी विकेट बहुत ही हैरान करने वाले तरीके से गिरा. टूर्नामेंट में इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने ICC अंडर-19 विश्व कप 2026 में अपने अभियान की शुरुआत बहुत ही शानदार तरीके से की. शुक्रवार को हरारे में खेले गए सातवें मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 37 रनों से हराया. 

थ्रो से बचने के चक्कर में आउट हुए रजा

दरअसल इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के बल्लेबाज अली रजा शुक्रवार को बहुत ही अनोखे तरीके से आउट हुए जिसकी अब चारो चर्चा हो रही है. दरअसल पाकिस्तान 211 रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजी कर रहे थे. मामला 47वें ओवर का है, जब इंग्लैंड अपना आखिरी विकेट तलाश रही थी. उस समय रज़ा क्रीज पर मौजूद थे. रजा ने जल्दबाजी में क्रीज से बाहर कदम रखा. हालांकि रजा ने रन पूरा कर लिया था लेकिन हड़बड़ाहट में थ्रो से बचने के लिए वह क्रीज से बाहर चले गए. फिर क्या था इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर थॉमस रेव ने बिना देरी किए तुरंत स्टंपिंग. हालांकि मामला थर्ड अंपायर तक पहुंचा रिप्ले से पुष्टि हुई कि रज़ा क्रीज से बाहर थे. इस तरह पाकिस्तान 46.3 ओवर में 173 रन पर ऑल आउट हो गई.

शानदार रही पाकिस्तान की गेंदबाजी 

भले ही मैच पाकिस्तान के पक्ष में नहीं रहा हो लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी मैच में शानदार प्रदर्शन किया. पाक के गेंदबाज अहमद हुसैन ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं अली रजा (2/36), अब्दुल सुभान (2/24) और मोमिन कमर (2/45) ने भी बढ़िया गेंदबाजी की.

Tags :