नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें मेजबान टीम ने पहले ही सीरीज को अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार है. शुरुआती तीन मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने न सिर्फ सीरीज पर कब्जा जमा लिया है, बल्कि 3-0 की अजेय बढ़त के साथ अपना दबदबा भी साफ तौर पर दिखा दिया है.
अब सभी की नजरें विशाखापत्तनम में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले पर टिकी हैं, जहां भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए सीरीज में बढ़त को और मजबूत करना चाहेगी. बता दें चौथा टी20 मुकाबला विशाखापत्तनम में होने वाला है. तो आईए जानते हैं भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चौथे मुकाबले को फैंस कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
भारत न्यूजीलैंड के बीच होने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 28 जनवरी 2026 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शुरु होने का समय शाम 7:00 बजे है. वहीं भारतीय समयानुसार 6:30 बजे टॉस हो जाएगा.
घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए भारतीय टीम एक बार फिर आक्रामक अंदाज में उतरने की तैयारी में है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम सम्मान बचाने के इरादे से हर हाल में वापसी करना चाहेगी.
क्रिकेट प्रेमियों के लिए के लिए यह मैच रोमांचक रहेगा तो ऐसे में भारतीय फैंस के मन में ये सवाल है कि वह इस मैच का लाइव प्रसारण कब कर सकते हैं. तो बता दें मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी, जहां मोबाइल और स्मार्ट टीवी यूजर्स आसानी से मैच का आनंद ले सकेंगे.
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
टिम सीफर्ट, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, इश सोढ़ी, जैकब डफी.