न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर चला शुभमन गिल का बल्ला, 105.66 के स्ट्राइक रेट से जड़ा दूसरा अर्धशतक

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. गिल ने इस मुकाबले में 56 रनों की अहम पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. गिल ने इस मुकाबले में 56 रनों की अहम पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. हालांकि गिल 56 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी भूमिका बखूबी निभाई. इससे पहले सीरीज के पहले वनडे में भी उन्होंने 56 रन बनाए थे, हालांकि दोनों ही पारियों में वह अपने अर्धशतक को शतक में नहीं बदल सके.

काइल जैमीसन की शॉट गेंद पर आउट हुए गिल

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन गिल की  इस पारी का अंत काइल जैमीसन की शॉर्ट गेंद पर हुआ, जब डेरिल मिचेल ने उनका कैच लपका. इसके बावजूद गिल की यह पारी भारत के लिए काफी उपयोगी साबित हुई. क्योंकि गिल के बाद भारत के एक बाद एक विकेट गिर रहे हैं. लेख लिखे जाने तक भारत का स्कोर तीस ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 142 रन ही था. 

कुछ ऐसी रही शुभमन गिल की पारी

शुभमन गिल ने राजकोट में 53 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनकी स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा रही, जो वनडे क्रिकेट में उनकी आक्रामक सोच को दर्शाती है. गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत को ठोस शुरुआत मिली.

न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल का रिकॉर्ड

अब अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल का रिकॉर्ड की बात की जाए तो कीवी टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 14 वनडे मैच खेले हैं और सभी 14 पारियों में कुल 735 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 66 से ज्यादा का रहा है और उनके बल्ले से 2 शतक भी निकल चुके हैं.

Tags :