आज आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन में उतरे खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है. आज अबू धाबी में आगामी ऑक्शन की प्रक्रिया होनी है. हर ऑक्शन से पहले ऑक्शन में उतरने वाले क्रिकेट के बड़े चेहरे की बात अक्सर ही होती है. इस ऑक्शन में भी कई बड़े नाम हैं जिन पर फैंस की निगाहें रहेंगी, उनमें कैमरून ग्रीन, लियाम लिविंगस्टोन और वेंकटेश अय्यर शामिल हैं.
लेकिन इन खिलाड़ियों के बीच ही 29 साल की उम्र तक आईपीएल से दूर रहने वाले खिलाड़ी की भी चर्चा हो रही है. फ्रेंचाइजी की उनपर खास नजर रहेगी. उन्होंने कई बार आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई थी.
दरअसल, यहां पर जम्मू कश्मीर के पेसर आकिब नबी की बात कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले भी कई बार आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर दाव नहीं खेला. हर बार वह अनसोल्ड रहे. लेकिन इस बार उनकी किस्मत चमक सकती है.
भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी ने इस साल काफी नायाब प्रदर्शन किया है जिस कारण कई फ्रेंचाईजी उन पर नजर बनाए हुए हैं. इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली कापिटल्स और मुंबई इंडियंस के ट्रायल में भी उन्हें बुलाया गया. बता दें नबी का बेस प्राइज 30 लाख रूपए है.
इस साल किया नायाब प्रदर्शन
इस साल आकिब एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस क्रिकेट के हर प्रारूप में अपना जलवा बिखेरा है. नबी ने इस साल रणजी ट्रॉफी 2025 में 29 विकेट चटकाए हैं. वहीं पिछले रणजी सीजन में उन्होने केवल 8 मैच में 44 विकेट अपने नाम किए थे.
इसके अलावा अगर दलीप ट्रॉफी की बात करें तो उन्होंने नॉर्थ जोन के लिए खेलते हुए 4 गेंदों पर 4 विकेट झटके, जोकि काबिए-ए-तारीफ है. मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी नबी छाए हुए हैं. उन्होंने इस सीजन मुश्ताक अली ट्रॉफी में 15 चटकाए.