IND vs NZ: न्यूजीलैंज सीरीज से ऑफिशियली रूल्ड हुए ऋषभ पंत, BCCI ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान

न्यूजीलैंज के खिलाफ आज से शुरु हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज से टीम को एक बड़ा झटका लगा है. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. अब पंत इस सीरीज से आधिकारिक तौर से बाहर हो गए हैं. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

IND vs NZ: न्यूजीलैंज के खिलाफ आज से शुरु हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज से टीम को एक बड़ा झटका लगा है. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए. जिसके बाद से उनके खेलने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. अब बीसीसीआई ने इस बात से पर्दा उठा दिया है. दरअसल खबर आ रही हैकि अब पंत सीरीज से आधिकारिक तौर से बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी  बीसीसीआई ने खुद अपने आधिकारीक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी. साथ ही बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. 

आज से शुरु हो रहा IND vs NZ सीरीज 

आज दोपहर 01:30 से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच राजकोट और इंदौर में खेला जाएगा. 

IND vs NZ सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. बता दें भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सीरीज शुरु होने से पहले ही रूल्ड आउट हो गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंत शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान चोटि हो गए थे. थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की गेंद लगने से पसलियों में चोट लग गई थी. इसके बाद वह बुरी तरह दर्द से कराहते नजर आए. दर्द इतना था कि वह ज्यादा देर खड़े तक नहीं हो सके और वहीं गिर पड़े. 

 

इस विकेटकीपर की हुई सरप्राइज एंट्री

अब सवाल यह है कि अगर पंत टीम से बाहर हो गए हैं बोर्ड ने टीम में किस विकेटकीपर को जगह दी है. तो बता दें बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से शोर मचाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है. जुरेल शनिवार रात को ही टीम के साथ जुड़ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने पंत के चोटिल होते ही यह फैसला लिया था. 

शानदार फॉर्म में हैं ध्रुव जुरेल

ध्रुव जुरेल विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में धांसू फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वह इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के टॉप स्कोरर हैं. ध्रुव जुरेल ने यूपी के लिए अब तक 7 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 90 से ज्यादा की औसत से 558 रन बनाए. इस दौरान जुरेल ने के बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक आए हैं.

Tags :