नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 7 फरवरी से शुरु होने वाला है. टूर्नामेंट शुरु होने से पहले भारत बनाम पाकिस्तान की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर सुर्खियों में है. फैंस के दोनो टीमों के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि भारत बनाम पाकिस्तान मैच के होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.
लेकिन अब मैच से पहले इसकी जमकर चर्चा हो रही है और इस चर्चा का कारण टीम इंडिया का नया प्रमोशनल वीडियो है. इस वीडियो ने न सिर्फ फैंस के बीच उत्साह बढ़ाया है, बल्कि 15 फरवरी को होने वाले महामुकाबले से पहले माहौल को और भी गर्म कर दिया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह प्रोमो पाकिस्तान पर सीधा तंज कसता नजर आता है और क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट के चीर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के मैच केवल भारत और पाकिस्तान को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के क्रिकेट प्रेमियों को रहता है. अब आगामी विश्व कप से दोनो टीमों के बीच होने वाले मैच का स्टार स्पोर्ट्स द्वारा प्रोमो जारी कर दिया गया है. प्रोमो के आते ही वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.
इस प्रचार वीडियो को पाकिस्तान के उस हालिया वीडियो की प्रतिक्रिया माना जा रहा है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान जारी किया था. उस वीडियो में पाकिस्तान भारत से जुड़े 'हाथ न मिलाने' वाले पुराने विवाद की ओर इशारों में टिप्पणी की गई थी. भारत के इस नए प्रोमो को उसी का जवाब माना जा रहा है.
भारत पाकिस्तान के #T20WorldCup मैच के लिए स्टार स्पोर्ट्स का विज्ञापन देखिए।#IndVsPak pic.twitter.com/5xtUBlB6dP
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) January 29, 2026
इस वीडियो में हल्के फुल्के अंदाज़ में पाकिस्तान पर तंज कसा है. इस वीडियो में मशहूर भारतीय यूट्यूबर अभिषेक मलहान के साथ भारतीय फैंस टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ रहे हैं. इसमें एक पाकिस्तानी समर्थक के साथ मज़ाकिया नोकझोंक दिखाई गई है, जो यह दर्शाती है कि हाल के सालों में मैदान के भीतर भारत का पलड़ा किस तरह भारी रहा है.
इस बदले हुए समीकरण की झलक मैदान पर भी साफ दिखती है. पिछले साल एशिया कप के दौरान सुपर-4 मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने से इनकार किया था. लेकिन टूर्नामेंट के नतीजों ने उनके बयान को सही साबित कर दिया, जब भारत ने पाकिस्तान को बार-बार मात दी.
भारतीय टी20 टीम दिन प्रतिदिन और भी खुंकार होती जा रही है. टीम पाकिस्तान को लंबे समय से हराती आ रही है. बता दें पिछले 15 सालों में दोनो टीमों के बीच कुल 32 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने 24 मैच में जीत दर्ज की है. हाल में भी दोनो टीमें एशिया कप में भिड़ी थी. उसमें भी सूर्या सेना का ही दबदबा देखने को मिला था. पाक ने भारत को गिने चुने मौके पर ही हराया है.
7 फरवीर से टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है. इसमें क्रिकेट की चीर प्रतिद्वंदी टीम भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को कोलंबो में हाई वोस्टेज मैच खेला जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराया जा रहा है.