टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को झटका, चोटों की मार से परेशान टीम इंडिया, खिताब बचाव पर संकट

टी20 विश्व कप को शुरु होने में अब एक महीने का भी समय शेष नहीं रह गया है. टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं. विश्व कप से पहले टीम के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. जिस कारण अब टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप को शुरु होने में अब एक महीने का भी समय शेष नहीं रह गया है. ऐसे में मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम से यही उम्मीद की जा रही थी कि वह पूरी तैयारी के साथ टूर्नामेंट में उतरेगी. हालांकि, टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं. विश्व कप से पहले टीम के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. जिस कारण अब टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है. 

7 फरवरी से शुरु होगा टी20 विश्व कप 2026 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी20 विश्व कप अगले महीने 7 तारीख से शुरु होगा और इसका खिताबी मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. 

चोटिल हुए भारत के 2 खिलाड़ी 

विश्व कप शुरु होने से ठीक पहले भारत के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. बांए हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. यह टीम के लिए चिंता का विषय है. ज्ञात हो कि विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हैदराबाद के लिए खेलते समय उनके पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जांच के बाद उनकी सर्जरी की गई. 

वहीं वाशिंगटन सुंदर की बात की जाए तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में गेंदबाजी करते समय सुंदर को बाईं पसली के पास तेज दर्द हुआ. जिसके बाद वह शेष दो मैचों से बाहर गए हैं. 

चोट बनी बड़ी परेशानी

दोनो खिलाड़ियों का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए गले की हड्डी बन गया है. क्योंकि दोनो ही खिलाड़ी टीम के बेहद अहम हैं. जहां एक ओर तिलक वर्मा अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारत को एक तरफा मैच जीताने का दम रखते हैं. तिलक वर्मा ने एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पारी की कमान संभालते ही पाकिस्तान के गेंदबाजों को धूल चटाई थी. 

वहीं दूसरी वाशिंगट सुंदर बल्ले और गेंद दोनो से ही टीम के लिए किफायती साबित होते हैं. सुंदर गेंदबाजी में  स्पीन डिपार्टमेंट संभालते हैं. 

क्या खिताब अपने पास रखने में कामयाब हो पाएगी टीम इंडिया

अब सवाल यह है कि इन इंजर्ड खिलाड़ी के साथ टीम इंडिया खिताब का बचाव करने में कामयाब हो पाएगी. पिछले बार की टी20 विश्व विजेता भारत के लिए इस बार भी वहीं नतीजा दोहराना थोड़ा मुश्किल होगा. क्योंकि अगर किसी भी स्थिती में वर्मा और सुंदर टीम से बाहर होते हैं उनकी जगह टीम में दूसरे कॉम्बिनेशन को शामिल करना मुश्किल होगा. आईसीसी ने टीमों को 31 जनवरी तक अपनी अंतिम टीम घोषित करने की समयसीमा दी है

Tags :