World Cup Special Train: विश्व कप फाइनल का मुकाबला देखना होगा और भी आसान, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन... ऐसे करें बुक टिकट

World Cup Special Train: विश्व कप फाइनल मैच से पहले फ्लाइट्स के टिकटों के लिए काफी मारामारी हो रही है. ऐसे में क्रिकेट फैंस को रेलवे ने ये बड़ा तोहफा दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • विश्व कप फाइनल का मुकाबला देखना होगा और भी आसान
  • रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, ऐसे करें बुक टिकट

World Cup Special Train: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच  वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को देखने के लिए देश और विदेश से क्रिकेट फैंस मैदान पर पहुंचने वाले हैं. इस मुकाबले को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. मैच से पहले फ्लाइट्स के टिकटों के लिए काफी मारामारी हो रही है. ऐसे में क्रिकेट फैंस को रेलवे ने तोहफा दिया है. बता दे, कि रेलवे बोर्ड की तरफ से स्पेशल ट्रेन को चलाए जाने की घोषणा की गई है. 

चलाई गई ये स्पेशल ट्रेनें  

सेंट्रल रेलवे के अनुसार विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (01153) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 18 नवंबर 2023 को रात 10.30 बजे रवाना होगी. ये गाड़ी अगले दिन सुबह 06.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. मुकाबले के खत्म हो जाने के दौरान वापसी में यह ट्रेन अहमदाबाद-छत्रपति शिवाजी महाराज स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (01154) अहमदाबाद से 20 नवंबर 2023 को रात 01.44 बजे प्रस्थान होगी. ये ट्रेन सुबह 10.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.  

 दूसरी स्पेशल ट्रेन 

इन स्पेशल ट्रेन के क्रम में दूसरी गाड़ी बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (09011) 18 नवंबर 2023 यानि आज बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से रात 11.45 बजे रवाना होगी. ट्रेन वर्ल्ड कप फाइनल के दिन 19 नवंबर को सुबह 07.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (09049)  रास्ते में बोरीवली, वापी, वलसाद, सूरत, भरूच, वडोदरा और गेरटपुर स्टेशन पर रुकेगी.

इन रूटों को तय करेगी ट्रेन 

बता दें कि ट्रेन संख्या 01153/01154 दोनों तरफ ट्रेन दादर, ठाणे, वसई रोड, सूरत, वडोदरा स्टेशन पर रुकेगी. वहीं  CSMT- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 11 3A, तीन 2A, एक 1A और दो स्लीपर पावर कार और 17 LHB कोच होंगे. ट्रेन संख्या 01153/01154 की टिकट बुकिंग 18 नवंबर 2023 को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. 

दिल्ली से अहमदाबाद के लिए भी स्पेशल ट्रेन

 दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रेलवे की तरफ से भी एक स्पेशल ट्रेन आज यानी 18 नवंबर की शाम को दिल्ली से रवाना होगी और सुबह अहमदाबाद पहुंचेगी.