Yuzvendra Chahal Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने पहली बार अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के साथ रिश्तों के लेकर खुल कर बात की. बॉम्बे हाईकोर्ट ने 20 मार्च को दोनों को तलाक दे दिया. चहल ने बताया कि शादी के आखिरी महीनों में वह अवसाद और आत्महत्या के विचारों से जूझ रहे थे.
राज शामानी के पॉडकास्ट में चहल ने अपने मुश्किल दौर को साझा किया. उन्होंने कहा कि उन्हें चिंता के दौरे पड़ रहे थे. उन्होंने कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक भी लिया था. चहल ने बताया कि मुझे चिंता के दौरे पड़ते थे. मैं कांपने लगता था. पसीना आता था. सोशल मीडिया पर नकारात्मक बातें देखकर आत्महत्या के विचार आते थे.
चहल ने कहा कि उनकी और धनश्री की जोड़ी नहीं बन पाई. दोनों की उम्मीदें अलग थीं. क्रिकेट की व्यस्तता के कारण वह धनश्री को समय नहीं दे पाए. उन्होंने कहा रिश्ता समझौते जैसा होता है. हम दोनों अपने काम में व्यस्त थे. मिलने का समय कम था. यह दो साल तक चला. चहल ने बताया कि वह रिश्ते पर ध्यान नहीं दे पाए. जिसकी वजह से दोनों अलग हो गए. चहल ने कहा कि दो महत्वाकांक्षी लोग साथ रह सकते हैं. लेकिन, दोनों को एक-दूसरे का साथ देना होता है. उन्होंने कहा कि हर किसी की अपनी जिंदगी और लक्ष्य होते हैं.धनश्री ने भी अपनी जिंदगी के लिए मेहनत की थी.
चहल ने अपनी कमजोरियों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वह भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाते. यह रिश्ते में समस्या बनी. चहल ने कहा कि मैं ज्यादा बोलता नहीं. दुख-खुशी जाहिर नहीं कर पाता. इस पर काम कर रहा हूं. मुझे गुस्सा कम आता है, लेकिन जब आता है तो बुरी तरह निकलता है. उन्होंने बताया कि वह अब शांत रहते हैं और सम्मान से बात करते हैं. तलाक के समय चहल की एक टी-शर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना हुई. लोगों ने इसे धनश्री पर कटाक्ष माना. चहल ने सफाई दी कि वह खुश थे क्योंकि वह अपने सबसे बुरे दौर से निकल चुके थे. उन्होंने कहा कि तीन-चार महीने पहले मैंने बहुत बुरा समय देखा. दोस्तों ने मुझे संभाला. मुझे खुश रहने का हक है.