लखनऊ: राजनीति से जुड़ा एक निजी मामला चर्चा में आ गया है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव अपने पर्सनल रिश्तों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पत्नी और भाजपा नेता अपर्णा यादव से तलाक लेने की घोषणा की. प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी.
इस पोस्ट में उन्होंने अपर्णा यादव पर कई आरोप लगाए और कहा कि उनके वैवाहिक जीवन में परेशानियां लंबे समय से चल रही थीं. साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी को स्वार्थी भी कहा है.
मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक यादव ने दावा किया कि वह मौजूदा सयम में मानसिक तनाव से गुजर रहे थे और उन्हें इस मुश्किल समय में किसी का साथ नहीं मिला. प्रतीक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट डालते हुए अपने रिश्ते के बारे में लिखा साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी पर कई आरोप भी लगाए हैं, जोकि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस खुलासे के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. कुछ लोगों ने प्रतीक यादव के प्रति सहानुभूति दिखाई, जबकि कई लोगों ने इस तरह के निजी मामले को सार्वजनिक करने पर सवाल उठाए हैं.
प्रतीक ने अपने पोस्ट में पत्नी को खरी खोटी सुनाते हुए लिखा कि, 'मैं इस मतलबी औरत को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूँ.
उसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए. वह बस मशहूर और असरदार बनना चाहती है. अभी, मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि उसे सिर्फ़ अपनी ही चिंता है. मैंने इतनी बुरी औरत कभी नहीं देखी, और मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उससे हुई.'
मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव ही केवल राजनीति से संबंध नहीं रखते हैं उनकी पत्नी का भी राजनीति से नाता है. इस कारण यह मामला और चर्चा में आ रहा है. प्रतीक की पत्नी अपर्णा कुछ समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुई हैं. यादव परिवार से उनके रिश्ते और अलग राजनीतिक विचारधाराओं के कारण पहले से ही उन पर सबकी नजर रहती है.
फिलहाल, अपर्णा यादव की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यह भी साफ नहीं है कि तलाक से जुड़ी कोई कानूनी प्रक्रिया शुरू हुई है या नहीं. अब लोग अपर्णा की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.