अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा समय में गुजरात दौरे पर हैं, आज अपने दौरे के दूसरे दिन वह सोमनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने शौर्य यात्रा में हिस्सा लिया. यह यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धाओं की स्मृति में आयोजित की गई थी. इस अवसर पर 108 घोड़ों के साथ एक प्रतीकात्मक शोभा यात्रा निकाली गई, जो वीरता, साहस और बलिदान का प्रतीक मानी जाती है. शौर्य यात्रा में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की.
इसके बाद प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. अपने भाषण में वह सोमनाथ मंदिर पर हुए विदेशी आक्रमणों, उनके खिलाफ संघर्ष करने वाले वीर योद्धाओं के बलिदान और सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा मंदिर के पुनर्निर्माण की नींव रखे जाने जैसे ऐतिहासिक विषयों का उल्लेख कर सकते हैं.
📍Gujarat: PM Modi performs darshan and pooja at Somnath Mandir in Prabhas Patan during the Somnath Swabhiman Parv.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 11, 2026
— Unapologetic Sanatani PM 🚩 pic.twitter.com/dOLYA4UQ8Z
स्वाभिमान पर्व के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजकोट रवाना होंगे. वहां वह दोपहर में मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस के तहत ट्रेड शो और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस की औपचारिक शुरुआत भी की जाएगी. प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GIDC) के तहत 14 नए ग्रीनफील्ड स्मार्ट इंडस्ट्रियल एस्टेट के विकास की भी घोषणा करेंगे. इसके साथ ही वह राजकोट में GIDC के मेडिकल डिवाइस पार्क का उद्घाटन भी करेंगे, जिससे उद्योग और रोजगार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
शाम के समय प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां वह महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन पर अहमदाबाद मेट्रो फेज-2 के बचे हुए हिस्से का उद्घाटन करेंगे. यह स्ट्रेच सेक्टर 10A से महात्मा मंदिर तक का है, जिससे शहर की मेट्रो कनेक्टिविटी और मजबूत होगी. दिन भर में प्रधानमंत्री गुजरात वासियों को कई योजनाएं सौगात में देंगे.