Bhadrapada Month 2024: सावन के बाद भाद्रपद माह की शुरुआत होती है. यह महीना हिंदू महीनों में छठवां और चातुर्मास का दूसरा माह होता है. इसकी शुरुआत 20 अगस्त दिन मंगलवार से हो गई है. हर माह किसी न किसी देवी या फिर देवता को समर्पित होता है. भाद्रपद माह में भी कई त्योहार और भगवानों के जन्मदिन पड़ते हैं.
इस महीने में बलराम जयंती, भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन, बुढ़वा मंगल, राधा अष्टमी, भगवान गणेश का जन्मदिन, अनंत चतुर्दशी, कजरी तीज, भाद्रपद अमावस्या और पूर्णिमा जैसे व्रत भी पड़ते हैं. इस कारण यह माह बेहद ही खास और पवित्र माना जाता है. इस महीने में कुछ कामों को करना वर्जित माना जाता है और कुछ कामों को करने बेहद ही शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि इस महीने में क्या काम नहीं करने चाहिए.
भाद्रपद माह में गुड़, दही और इनसे बनी चीजों को सेवन न करें.
इस महीने में प्याज, लहसुन, मांस, मदिरा का सेवन भी वर्जित माना जाता है. इस महीने में भक्ति और मुक्ति का महीना माना गया है.
इस महीने के सभी रविवार पर बाल कटवाना और नमक खाना वर्जित होता है.
इस महीने में किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा दिए गए चावल और नारियल के तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
भाद्रपद महीने में पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ माना गया है.
इस महीने में जरूरतमंदों को दान अवश्य दें.
इस महीने में जितना संभव हो सकते सात्विक भोजन ही ग्रहण करें.
गाय के दूध का सेवन आप इस महीने में कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गईं जानकारियां सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. भारतवर्ष न्यूज इनकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को प्रयोग में लाने से पहले अपने विशेषज्ञ सेलाह अवश्य ले लें.