भाद्रपद माह की हो गई है शुरुआत, जानिए इस महीने क्या करें और क्या नहीं? 

Bhadrapada Month 2024: भाद्रपद महीने की शुरुआत हो गई है. सावन के बाद शुरू होने वाला यह महीना चातुर्मास का दूसरा और हिंदू कैलेंडर को छठवां महीना होता है. इस महीने में ही भगवान श्रीकृष्ण और भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस कारण इस महीने में इन दोनों देवों की पूजा का काफी अधिक महत्व है. इस महीने में कई त्योहार भी पड़ते हैं. आइए जानते हैं कि इस खास और पवित्र महीने में क्या करें और क्या न करें. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: pexels

Bhadrapada Month 2024: सावन के बाद भाद्रपद माह की शुरुआत होती है. यह महीना हिंदू महीनों में छठवां और चातुर्मास का दूसरा माह होता है. इसकी शुरुआत 20 अगस्त दिन मंगलवार से हो गई है. हर माह किसी न किसी देवी या फिर देवता को समर्पित होता है. भाद्रपद माह में भी कई त्योहार और भगवानों के जन्मदिन पड़ते हैं. 

इस महीने में बलराम जयंती, भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन, बुढ़वा मंगल, राधा अष्टमी, भगवान गणेश का जन्मदिन, अनंत चतुर्दशी, कजरी तीज, भाद्रपद अमावस्या और पूर्णिमा जैसे व्रत भी पड़ते हैं. इस कारण यह माह बेहद ही खास और पवित्र माना जाता है. इस महीने में कुछ कामों को करना वर्जित माना जाता है और कुछ कामों को करने बेहद ही शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि इस महीने में क्या काम नहीं करने चाहिए. 

भाद्रपद माह में क्या न करें

  • भाद्रपद माह में गुड़, दही और इनसे बनी चीजों को सेवन न करें. 

  • इस महीने में प्याज, लहसुन, मांस, मदिरा का सेवन भी वर्जित माना जाता है. इस महीने में भक्ति और मुक्ति का महीना माना गया है. 

  • इस महीने के सभी रविवार पर बाल कटवाना और नमक खाना वर्जित होता है. 

  • इस महीने में किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा दिए गए चावल और नारियल के तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 

भाद्रपद माह में करें ये काम

  • भाद्रपद महीने में पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ माना गया है. 

  • इस महीने में जरूरतमंदों को दान अवश्य दें. 

  • इस महीने में जितना संभव हो सकते सात्विक भोजन ही ग्रहण करें. 

  • गाय के दूध का सेवन आप इस महीने में कर सकते हैं. 

Disclaimer: यहां दी गईं जानकारियां सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. भारतवर्ष न्यूज इनकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को प्रयोग में लाने से पहले अपने विशेषज्ञ सेलाह अवश्य ले लें. 
 

Tags :

    Subscribe to Our YouTube Channel!

    Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!