डोनाल्ड ट्रंप का 50% टैरिफ लागू, जानें किस क्षेत्र की बढ़ेगी मुसीबत और किसके हिस्से में राहत

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह फैसला रूस के साथ आर्थिक रिश्तों को निशाना बनाने का हिस्सा बताया जा रहा है. भारत रूसी कच्चे तेल का बड़ा खरीदार है, ऐसे में नई दिल्ली की ओर से इसकी कड़ी निंदा की गई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

US Tariffs on Indian Imports:  अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ आज सुबह से लागू कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यह एक्शन रूस से तेल खरीदने पर सजा के रूप में लगाया गया है. भारतीय समयानुसार इसे सुबह 9:31 बजे लागू कर दिया गया. अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि उपभोग के लिए आयातित या गोदाम से निकाली गई हर भारतीय वस्तु पर लागू होगा. 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह फैसला रूस के साथ आर्थिक रिश्तों को निशाना बनाने का हिस्सा बताया जा रहा है. भारत रूसी कच्चे तेल का बड़ा खरीदार है, ऐसे में नई दिल्ली की ओर से इसकी कड़ी निंदा की गई. मॉस्को ने भारत के व्यापारिक फैसलों का समर्थन किया.

इन क्षेत्रों पर पड़ेगा असर

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से कई प्रमुख क्षेत्रों को बड़ा झटका लगेगा. जिसमें कपड़ा, रत्न-आभूषण, समुद्री भोजन, रसायन और ऑटो पार्ट्स शामिल हैं. ये क्षेत्र भारत के निर्यात को बढ़ावा देते रहे हैं. साथ ही लाखों मजदूरों को रोजगार भी मिलता है. अमेरिका भारत का सबसे बड़ा कपड़ा खरीदार है. हर साल अमेरिका कपड़ो का निर्यात 10.8 अरब डॉलर से ज्यादा का करता है. अब इनपर 63.9 प्रतिशत प्रभावी शुल्क लगेगा.  जिससे बांग्लादेश और वियतनाम जैसे देशों को फायदा मिल सकता है. इसके अलावा भारत अमेरिका को 9.94 अरब डॉलर का रत्न एवं आभूषण निर्यात करता है. अब इसपर 52.1 प्रतिशत शुल्क लगेंगे. जिससे बाजार में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. टैरिफ के बाद से इन ऑर्डर के रुकने और छंटनी की खबरें आ रही हैं. अमेरिका झींगा निर्यात का 50 प्रतिशत हिस्सा लेता है. इस क्षेत्र में भी भारत को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

 

कुछ क्षेत्रों पर नहीं लगा टैरिफ 

भारत से कालीन यानी कारपेट भी 1.2 अरब डॉलर तक निर्यात किया जाता है. इसपर 52.9 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है. जिससे इसकी मांग घटती जा रही है. लोग अब तुर्की और वियतनाम की ओर बढ़ रहे हैं. चमरे के सामान पर भी 50 प्रतिशत का टैक्स लगाया गया है. जिससे इस क्षेत्र में दबाव और भी ज्यादा बढ़ गया है. ऑटो पार्टो पर भी टैक्स लगाया गया है, इसके अलावा रसायनों पर भी टैक्स लगा है. इन सभी क्षेत्रों पर लगने वाले टैरिफ की वजह से भारत के व्यापारियों पर प्रभाव पड़ रहा है. हालांकि ऐसे माहौल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले व्यापारियों को हिम्मत देते हुए कहा था कि भारत के लोग लोकल को सपोर्ट करें. दूसरे देशों के बजाए अपने देश का सामान ज्यादा से ज्यादा खरीदें. डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ क्षेत्रों पर ट्रैरिफ नहीं लगाया है. जिसमें दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, इस्पात और आधार धातुओं पर भी टैरिफ नहीं लगाया गया है.

Tags :