Earthquake: भूकंप ने मचाई तबाही, चीन में 53 लोगों की मौत! देखें वीडियो

नेपाल-तीब्बत सीमा पर 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके ने चीन, भारत, भूटान और बांग्लादेश में कंपन पैदा कर दिया. जिसके बाद अब जान-माल के नुकसान की पहली रिपोर्ट चीन से आई, जहां शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि इस भूकंप में 32 लोगों की मौत हो गई और 38 घायल हो गए.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Earthquake: मंगलवार की सुबह नेपाल-तीब्बत सीमा पर 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके ने चीन, भारत, भूटान और बांग्लादेश में कंपन पैदा कर दिया. जिसके बाद अब जान-माल के नुकसान की पहली रिपोर्ट चीन से आई, जहां शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि इस भूकंप में 53 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

सभी देशों के स्थानीय लोगों ने मलबे, घरों के ढहने और अराजकता को दिखाते हुए वीडियो भी साझा किए. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार  मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 9:05 बजे  10 किमी (6.2 मील) की गहराई पर आया. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई. 

लगातार भूकंप के झटके 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार पहला भूकंप सुबह 6:35 बजे IST पर दर्ज किया गया. डेटा से पता चला कि इस क्षेत्र में दो और भूकंप आए. जिसका समय 7:02 बजे IST पर 4.7 तीव्रता का भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई  और 7:07 बजे 30 किलोमीटर की गहराई पर 4.9 तीव्रता के झटके महसूस किए गए.

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भूकंप के झटके ने चीन के लोगों को पूरी तरह से हिला दिया है. 

भूकंप ने मचाई थी तबाही

नेपाल एक प्रमुख भूगर्भीय दोष रेखा पर स्थित है, जहां भारतीय टेक्टोनिक प्लेट यूरेशियन प्लेट से टकराती है. यह घटना हिमालय का निर्माण करती है. 2015 में 7.8 तीव्रता के एक बड़े भूकंप में लगभग 9000 लोग मारे गए और 22,000 से अधिक घायल हो गए. लगभग पांच लाख घर नष्ट हो गए. चीन के सिचुआन में 2008 में 8.0 तीव्रता के भूकंप के परिणामस्वरूप लगभग 69,180 मौतें हुईं. जिनमें सिचुआन प्रांत में 68,636 लोग शामिल थे. इस भूकंप में 18,498 से अधिक लोग लापता बताए गए और 374,176 घायल हुए.

Tags :