ईरान ने इजरायल पर शुरू किया हमला, हाई अलर्ट पर यरुशलम

ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी है. सोमवार को एक बार फिर से ईरान मिसाइलें दागनी शुरु कर दी है. इन हमलों की वजह से यरुशलम में सायरन की आवाजें सुने गए. वहीं लोगों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Israel Iran War: ईरान और इजरायल के बीच तनाव थमता नजर नहीं आ रहा है. ईरान ने अब इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है. ईरान द्वारा यह हमला अमेरिकी हमला के जवाब में दिया गया है. दोनों देशों के बीच 11 दिनों से गोलीबारी की जा रही है. जिसकी वजह से वैश्विक बाजार में चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है. 

ईरान द्वारा मिसाइलें दागे जाने की वजह से यरूशलेम में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी. वहीं उत्तरी इज़रायल में सायरन की आवाजें भी सुनी गई. दक्षिणी शहर अशदोद से मिसाइल हमले की खबर मिली है. इज़रायली सेना ने हमलों की पुष्टि की है. ईरान ने इसे ट्रू प्रॉमिस 3 अभियान का हिस्सा बताया है. जिसमें तेल अवीव और हाइफा को निशाना बनाया गया है.

अमेरिकी हमला से ईरान को नुकसान

अमेरिका ने ईरान की तीन परमाणु केंद्र फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर हमला किया. इस हमले में बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स की मदद से बंकर-बस्टर बम गिराए गए. अमेरिकी नौसेना ने 24 टॉमहॉक मिसाइलें दागीं. राष्ट्रपति ट्रम्प ने दावा किया कि ईरान के परमाणु ठिकाने तबाह हो गए. इज़रायली सेना ने ईरान के छह सैन्य हवाई अड्डों पर हमला किया. इस हमले में 15 लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टर नष्ट हुए. रनवे और भूमिगत सुविधाओं को नुकसान पहुंचा. इज़रायल ने दावा किया कि उसने ईरानी हवाई रक्षा को कमजोर किया. ईरान ने अमेरिका और इज़रायल को कड़ी चेतावनी दी. सैन्य प्रवक्ता इब्राहिम ज़ोल्फ़कारी ने कहा कि ट्रम्प ने युद्ध शुरू किया, हम इसे खत्म करेंगे. 

पूरे विश्व में चिंता का माहौल

अमेरिका द्वारा किए गए हमले में ईरान के फोर्डो परमाणु स्थल को भारी नुकसान हुआ. सामने आई उपग्रह तस्वीरों में मलबा दिखाई दिया. हालांकि, नुकसान की पूरी जानकारी सत्यापित नहीं हुई. ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ईरान के परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान. बुल्सआई!!! कई देशों ने तनाव पर चिंता जताई. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से फोन पर लगभग 45 मिनट बात की. उन्होंने कूटनीति और बातचीत का आह्वान किया. संयुक्त राष्ट्र से तनाव कम करने की अपील की गई. क्षेत्रीय अस्थिरता का खतरा बढ़ गया है. ईरान और इज़रायल के बीच युद्ध तेज हो रहा है. अमेरिका की भागीदारी ने स्थिति को जटिल बनाया. 

Tags :