न्यूयॉर्क में हमास समर्थन के नारों ने मचाई हलचल, जानें क्या होगा मेयर ममदानी का अगला कदम

न्यूयॉर्क शहर के क्वींस इलाके में एक विरोध प्रदर्शन जारी है जिसमें कुछ लोगों ने 'हम हमास का समर्थन करते हैं' के नारे लगाए, इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. बता दें यह यहूदी आबादी वाला इलाका है, जहां ये नारे लगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में तूफान खड़ा कर दिया है. न्यूयॉर्क शहर के क्वींस इलाके में एक विरोध प्रदर्शन जारी है जिसमें कुछ लोगों ने 'हम हमास का समर्थन करते हैं' के नारे लगाए, इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. बता दें यह यहूदी आबादी वाला इलाका है, जहां ये नारे लगे. इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है. 

अब वीडियो वायरल होने के बाद मेयर जोहरान ममदानी सहित कई नेताओं ने इन नारों की तीखी आलोचना की. वीडियो में प्रदर्शनकारी फिलिस्तीनी झंडे लहराते हुए और हमास के समर्थन में नारे लगाते दिखाई दिए.

'इन नारों की कोई जगह नहीं है..'

हमास को अमेरिकी सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित किया है, इसलिए इस तरह के नारे इलाके में सुरक्षा और सांप्रदायिक तनाव की चिंता बढ़ा रहे हैं. इन नारों के लगने के बाद मेयर ममदानी ने कहा कि आतंकवादी संगठनों का समर्थन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. उन्होंने आग यह भी कहा, 'हमारे शहर में आतंकवादी संगठन के समर्थन में नारों की कोई जगह नहीं है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि न्यूयॉर्क के लोग बिना डर के अपने इबादतगाहों में जा सकें और विरोध करने के संवैधानिक अधिकार की रक्षा भी होगी.'

आतंकवादी संगठन है हमास

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन है जो यहूदियों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देता है. कांग्रेस सदस्य ओकासियो-कोर्टेज ने इसे यहूदी विरोधी हरकत बताया और कहा कि यह घृणित और खतरनाक है.

इस घटना के बाद मेयर ममदानी के पिछले बयानों पर भी सवाल उठने लगे हैं. पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने हमास की निंदा करने से सीधे इंकार किया था और इस चर्चा को न्यूयॉर्क की महंगाई और खर्चो की ओर मोड़ दिया था. हालांकि, ताजा घटना के बाद उन्होंने इस मामले में अपना रुख बदलते हुए स्पष्ट निंदा की है. न्यूयॉर्क में हमास समर्थन के नारे राजनीतिक और सामाजिक तौर पर गंभीर विवाद का कारण बने हैं और नेताओं ने इसे सख्ती से नकारा है.

Tags :