नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज रविवार को वडोदरा के बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुआ. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन टॉस के समय जिस एक नाम ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह थे कीवी टीम के लेग स्पिनर आदित्य अशोक.
न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने पुष्टि की कि भारतीय मूल के आदित्य अशोक इस मैच में उनके मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाएंगे. वडोदरा की टर्निंग पिच पर आदित्य का खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.
आदित्य अशोक का जन्म तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था. जब वो सिर्फ चार साल के थे, तब उनका परिवार बेहतर अवसरों की तलाश में सिंगापुर और फिर न्यूजीलैंड चला गया. उनके माता-पिता ने ऑकलैंड के एक अस्पताल में नौकरी शुरू की और यहीं से आदित्य के क्रिकेट के सफर की शुरुआत हुई.
आदित्य ने 2020 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया, जहां उनकी फिरकी ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. इसके ठीक तीन साल बाद, 2023 में उन्होंने कीवी सीनियर टीम के लिए अपना डेब्यू किया. वे ईश सोढ़ी और एजाज पटेल जैसे दिग्गजों के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, जिन्होंने भारतीय मूल के होकर न्यूजीलैंड क्रिकेट में अपनी धाक जमाई है.
आदित्य अशोक अपनी पारंपरिक लेग स्पिन के साथ गेंद को जबरदस्त घुमाव देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ऑकलैंड के लिए खेलते हुए 103 रन देकर 7 विकेट चटकाने का कारनामा भी किया है. पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड हमेशा भारत से आने वाले ऐसे प्रतिभावान स्पिनरों का स्वागत करता है.
भारतीय टीम ने अपनी गेंदबाजी इकाई में मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में तीन मुख्य तेज गेंदबाजों को चुना है, जिसके कारण अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ा. स्पिन विभाग की कमान अनुभवी रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के हाथों में है. कप्तान गिल ने भरोसा जताया कि टीम के सभी खिलाड़ी हालिया घरेलू क्रिकेट खेलकर आए हैं और शानदार लय में हैं.
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक.